Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank, TCS समेत इन शेयरों कराया निवेशकों का फायदा, हिंदुस्तान यूनिलीवर में हुआ नुकसान

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 03:14 PM (IST)

    Share Market पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में टॉप 10 में से 9 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अभी भी देश की सबसे अधिक बाजार मूल्यांकन वाली कंपनी है।

    Hero Image
    Nine of top-10 firms add Rs 2.12 lakh cr in m-cap; HDFC Bank tops chart (Jagran News)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में पिछला हफ्ता निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा। टॉप 10 में से नौ कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी बैंक और टीसीएस को हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    पिछले हफ्ते की बात करें, तो 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 844.68 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़कर 61,795 अंक पर बंद हुआ। बीते मंगलवार को गुरुनानक जयंती होने के कारण शेयर बाजार बंद था। वहीं, टॉप 10 में केवल एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का शेयर ही नुकसान में रहा।

    किन कंपनियों को हुआ फायदा

    एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 63,462.58 करोड़ रुपये बढ़कर 8,97,980.25 करोड़ रुपये हो गया है। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 29,422.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,818.83 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 26,317.30 करोड़ रुपये बढ़कर 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया है।

    इसके अलावा इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन में 23,626.96 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,60,650.10 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अदाणी एंटरप्राइजेज का बाजार मूल्यांकन 20,103.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,992.25 करोड़ रुपये हो गया है।

    देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 6,559.59 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 5,591.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,773.28 करोड़ रुपये हो गया है।

    बता दें, पिछले हफ्ते केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में ही गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,912.07 करोड़ रुपये गिरकर 5,88,220.17 करोड़ रुपये पर आ गया है।

    बाजार की टॉप 10 कंपनियां

    रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदाणी एंटरप्राइजेज का स्थान है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढे़ं-

    FPI Inflow: विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा कायम, नवंबर में किया 19,000 करोड़ का निवेश

    Bank of Baroda का नया ऑफर; कम ब्याज पर मिलेगा होम लोन, प्रोसेसिंग चार्जेस के साथ प्रीपेमेंट की भी छूट