सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर मार्केट: 424 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11,000 के नीचे

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 09 Feb 2019 09:24 AM (IST)

    हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शेयर मार्केट: 424 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11,000 के नीचे

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए बेहद बुरा रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां 424.61 अंक टूटकर 36,546.48 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 125.80 अंकों की गिरावट के साथ 11000 के नीचे 10,943.60 पर बंद हुआ। निफ्टी ने पिछले कारोबारी सेशन में 11000 के ऊपर क्लोजिंग दी थी। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स, वेदांता, टाटा स्टील, एनटीपीसी और ओएनजीसी के शेयरों में रही। जबकि सबसे ज्यादा मजबूती कोटक बैंक भारती एयरटेल, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटर के शेयरों में आई। निफ्टी के 9 शेयर हरे निशान और 41 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 4 अंकों की गिरावट के साथ 36,971 पर और निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 11,069 पर कारोबार कर बंद हुआ। एनएसई पर 17 शेयर हरे निशान और 33 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

    शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड के शेयर में 1.00 फीसद, एचसीएल टेक में 0.66 फीसद, बजाज फाइनैंस में 0.71 फीसद, इंडसइंड बैंक में 0.58 फीसद और एनटीपीसी में 0.55 फीसद की तेजी देखी गई। जबकि, टाटा मोटर्स के शेयर में 16.35 फीसद, टाटा मोटर्स डीवीआर में 15.94 फीसद, वेदांता लिमिटेड में 1.25 फीसद की गिरावट देखी गई। 

    एनएसई पर टाइटन के शेयर में 1.34 फीसद, ग्रासिम में 1.11 फीसद, पावरग्रिड में 1.03 फीसद, और बजाज फाइनैंस में 0.65 फीसद की तेजी दर्ज की गई। वहीं, टाटा मोटर्स में 15.89 फीसद, जी लिमिटेड में 2.14 फीसद, वेदांता लिमिटेड में 1.53 फीसद की गिरावट देखी गई। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें