Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Listing: इस कंपनी के शेयर ने ली बाजार में धांसू एंट्री, 50 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई लिस्ट

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 12:56 PM (IST)

    शेयर बाजार में लिस्टिंग का दौर जारी है। आज बाजार में जेएनके इंडिया (JNK India) के शेयर सूचीबद्ध हुए हैं। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। कंपनी के शेयर 50 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ है। कंपनी का इश्यू प्राइस 415 रुपये प्रति शेयर था। शेयर में आई तेजी के बाद कंपनी का एम-कैप 3732.16 करोड़ रुपये हो गया।

    Hero Image
    Share Market Listing: इस कंपनी के शेयर ने ली बाजार में धांसू एंट्री

    पीटीआई, नई दिल्ली। जब कभी कंपनी को फंड जुटाने होता है तो वह अपने शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट करवाता है। मार्केट में स्टॉक की लिस्टिंग से पहले आईपीओ पेश किया जाता है। आज शेयर बाजार में जेएनके इंडिया (JNK India) के शेयर ने एंट्री ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के स्टॉक 50 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 415 रुपये थी। हालांकि, बीएसई पर कंपनी के स्टॉक इश्यू प्राइस से 49.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 620 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 71 फीसदी चढ़कर 709.85 रुपये प्रति शेयर हो गया।

    एनएसई पर कंपनी के शेयर 49.63 फीसदी की तेजी के साथ 621 रुपये पर कारोबार कर रहा है। शेयर में आई तेजी के बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,732.16 करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Financial Rule Change कल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये नियम, आपकी मंथली बजट पर पड़ेगा असर

    कंपनी का आईपीओ

    अंतिम दिन जेएने इंडिया के आईपीओ 28.07 गुना सबस्क्राइब हुए हैं। कंपनी ने 650 करोड़ के शेयर बेचे। शेयर के लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपये तय किया गया।

    जेएनके इंडिया थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और हीटिंग उपकरणों को चालू करने के व्यवसाय में लगी हुई है और घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में सेवाएं प्रदान करती है। हीटिंग उपकरण की आवश्यकता तेल और गैस रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल्स, उर्वरक, और हाइड्रोजन और मेथनॉल संयंत्रों जैसे उद्योगों में होती है।

    यह भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana: योजना के हैं पात्र पर नहीं बन रहा है आयुष्मान कार्ड, तुरंत इस नंबर पर करें संपर्क