Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 5 सितंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार या होगा सेटलमेंट हॉलिडे? ओणम और ईद ए मिलादुन्नबी जैसे बड़े त्योहार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    5 सितंबर को ओणम और ईद ए मिलादुन्नबी जैसे दो बड़े त्योहार हैं। हालांकि एनएसई और बीएसई की हॉलिडे लिस्ट में 5 सितंबर को ओणम व ईद ए मिलादुन्नबी की छुट्टी घोषित नहीं है । लेकिन सेटलमेंट हॉलिडे जरूर होगा। इस संबंध में तमाम ब्रोकर्स ने अपने क्लाइंट्स को सूचना भेजी है।

    Hero Image
    सेटलमेंट हॉलिडे को लेकर तमाम ब्रोकर्स ने अपने क्लाइंट्स को सूचना भेजी है।

    नई दिल्ली। जीएसटी दरों में कटौती के बाद 4 सितंबर को शेयर मार्केट (Share Market) तेजी से खुले। इस दौरान एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर समेत कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनीज के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गए। अब निवेशकों को शुक्रवार, 5 सितंबर का इंतजार है जब मार्केट दोबारा खुलेंगे। लेकिन, 5 सितंबर को ओणम और ईद ए मिलादुन्नबी जैसे दो बड़े त्योहार हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या कल, 5 सितंबर को शेयर मार्केट (Share Market Holiday) बंद रहेंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये आपको बताते हैं क्या एनएसई और बीएसई द्वारा 5 सितंबर 2025 की छुट्टी घोषित की गई है?

    5 सितंबर को बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे?

    एनएसई और बीएसई की हॉलिडे लिस्ट में 5 सितंबर को ओणम व ईद ए मिलादुन्नबी की छुट्टी घोषित नहीं है इसलिए शेयर बाजार में कल यानी शुक्रवार को कामकाज होगा। हालांकि, सेटलमेंट हॉलिडे जरूर होगा। इस संबंध में तमाम ब्रोकर्स ने अपने क्लाइंट्स को सूचना भेजी है।

    क्या होता है सेटलमेंट हॉलिडे

    दरअसल, सेटलमेंट हॉलिडे वह दिन है जब स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग चालू रहती है, लेकिन शेयर और फंड के सेटलमेंट या क्लीयरिंग की प्रक्रिया नहीं होती है। क्योंकि, डिपॉजिटरी NSDL और CDSL और बैंक बंद होते हैं. ऐसे में इस दिन खरीदे गए शेयर और फंड आपके डीमैट खातों में देर से जमा होते हैं, साथ ही फंड पे आउट रिक्वेस्ट भी प्रोसेस नहीं होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner