Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Holiday: आज नहीं होगी BSE-NSE पर शेयर की ट्रेडिंग, अब इस दिन खुलेगा बाजार

    Stock Market Holiday Today शेयर बाजार में आज अतिरिक्त छुट्टी है। गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर बाजार के दोनों सूचकांक में कोई ट्रेडंग नहीं होगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सुबह का सेशन बंद रहेगा और शाम के सेशन में ट्रेडिंग होगी। नवंबर में एक और दिन शेयर बाजार में अतिरिक्त छुट्टी रहेगी। शेयर बाजार के निवेशक को एक बार हॉलिडे लिस्ट चेक करना चाहिए।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 15 Nov 2024 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    Stock Market Holiday: आज बंद है शेयर बाजार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। बाजार के दोनों मुख्य स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरु नानक जयंती के अवसर छुट्टी (Share Market Holiday Today) की घोषणा की है। जी हां, आज देशभर में गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) का पर्व मनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी सेगमेंट रहेंगे बंद

    बीएसई और एनएसई के अलावा डेरिवेटिव्स, इक्विटीज, SLBs, करेंसी डेरिवेटिव्स और ब्याज दर डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि, आज केवल कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट का सुबह का सेशन बंद रहेगा और शाम के सेशन में ट्रेडिंग होगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट का सुबह का सेशन 9:00 बजे से 5:00 बजे तक होता है और शाम का सेशन 5:00 बजे से 11:55 बजे तक होता है।

    कब खुलेगा बाजार

    आज शुक्रवार है और बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। इसका मतलब है कि अब NSE और BSE में सोमवार 18 नवंबर 2024 को ट्रेडिंग शुरू होगी। इस दिन बाजार अपने सामान्य समय यानी 9.15 बजे खुलेगा और 3.30 बजे बंद होगा।

    कब-कब रहेगी छुट्टी

    बीएसई की वेबसाइट के अनुसार 15 नवंबर के बाद अब कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं है। हालांकि, दिसंबर में 25 तारीख को शेयर बाजार क्रिसमस के कारण बंद रहेगा। इसके अलावा इस महीने 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण भी बाजार बंद रहेगा। बीएसई और एनएसई ने 20 नवंबर के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है।

    आप बीएसई की वेबसाइट — bseindia.com पर जाकर ‘ट्रेडिंग हॉलिडेज़’ ऑप्शन पर जाकर शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti के मौके पर जारी हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

    कल कैसा रहा कारोबार

    शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों द्वारा जारी बिकवाली और बढ़ती महंगाई के कारण 14 नवंबर को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 110.64 अंक की गिरावट के साथ 77,580.31 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 26.35 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 23,532.70 अंक पर पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें: शेयरधारकों को बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा देगी यह कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल