Market Expert Advice: Tata Tech, दीपक फर्टिलाइजर, इरकॉन, बीएसई समेत आधा दर्जन शेयरों पर आपके काम की सलाह
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए जागरण बिजनेस का कार्यक्रम आपके शेयर हमारी राय काफी काम का है। प्रॉफिटएज अकैडमी के योगेश नंदा ने निवेशकों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने Tata Technologies में 725-730 रुपये का स्टॉप लॉस रखने और दीपक फर्टिलाइजर को खरीदने की सलाह दी। Rolex रिंग को खरीदने से बचने और टोरेंट फार्मा को एड न करने की राय दी।

नई दिल्ली। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और आपको निवेश के लिए शेयरों की तलाश रहती है या किसी शेयर के बारे में आपके कोई सवाल हैं, तो यह मंच आपके लिए ही है। जागरण बिजनेस के खास कार्यक्रम “आपके शेयर, हमारी राय” में मार्केट के एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देते हैं।
आज हमारे एक्सपर्ट थे प्रॉफिटएज अकैडमी के पार्टनर योगेश नंदा। आइए जानते हैं उन्होंने किन-किन शेयरों पर अपनी एक्सपर्ट सलाह दी। आप भी अपने सवाल आपके शेयर, हमारी राय शो में पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार दोपहर 1 बजे जागरण बिजनेस के यूट्यूब चैनल पर लाइव चलता है।
सवाल: मैंने Tata Technologies के शेयर 750 रुपए के स्तर पर खरीदे हैं। इस समय Tata Technologies का शेयर 760 रुपए के आसपास चल रहा है। मैं इसे होल्ड करूं या सेल करके निकल जाऊं?
अगर Tata Technologies का डिटेल चार्ट एनालाइज करें तो शुरुआत से ही यह स्टॉक कमजोर था। लेकिन इसमें अब काफी बिकवाली आ चुकी है। हाल में 730 रुपए के स्तर पर इस स्टॉक ने एक डबल बॉटम बनाकर ब्रेक आउट दिया है। इसलिए अगर 760 रुपए पर इसे खरीदा है, मैं सलाह दूंगा कि आप इस स्टॉक में बने रहें। आप 725 से 730 रुपए के बीच के स्टॉप लॉस लगाकर इसे होल्ड कर सकते हैं।
सवाल: Rolex रिंग एंड दीपक फर्टिलाइजर्स खरीदनाचाहते हैं, अभी खरीदें करें या फिर थोड़ा इंतजार करें?
जवाब: Rolex रिंग का चार्ट उतना स्ट्रांग नहीं है। मैं Rolex रिंग आपको अवॉइड करने की सलाह दूंगा। अगर आप इसको खरीदना है तो आप 1450 से 1500 के रेंज आने का इंतजार करें। जहां तक दीपक फर्टिलाइजर की बात है, तो फर्टिलाइजर सेक्टर हाल में एक अच्छा ट्रैक्शन दिखा रहा है। आप यह लेवल पर खरीदी कर सकते हैं।
सवाल: पीआई इंडस्ट्रीज का एक साल का क्या टारगेट है?
अगर पीआई इंडस्ट्रीज का चार्ट देखें हम लोग तो एक मुझे इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न दिख रहा है। इस पैटर्न का 3750 लेवल पर ब्रेकआउट आया था। अगर यह स्टॉक 3,500 लेवल के ऊपर बना रहता है तो इसका टार्गेट 4,600 के स्तर पर बनेगा। हम 3,500 का स्टॉप लॉस लगाकर इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।
सवाल: क्या मैं टॉरेंट फार्मा और रेडिको खेतान को एड कर सकता हूं। यदि हां, तो किस लेवल पर?
टोरेंट पावर का चार्ट देखें हम लोग तो पिछले सितंबर महीने से यह स्टॉक 3,000 से लेकर 3,300 के बीच रेंज बाउंड हो गया है। तो ये जब तक ये इस रेंज में है, मैं यहां पर इसे एड करने की सलाह नहीं दूंगा। लेकिन, इसके कंपेयर में अगर रेडिको का चार्ट देखें तो इसने रिसेंटली में एक ब्रेकआउट दिया है। आज मैंने मेरे प्री मार्केट रिपोर्ट में ऑलरेडी यह स्टॉक को मेंशन किया था। आप 2500 पर स्टॉपलॉस लगाकर इसे एड कर सकते हैं।
सवाल: गेल इंडिया का मेरा एवरेज बाइंग प्राइस 203 रुपए है। मेरे पास 1,030 शेयर हैं। इस पर आपका क्या नजरिया है?
गेल इंडिया की अगर बात करें तो यह एक रिकवरिंग चार्ट है। इस चार्ट पर एक कप एंड हैंडल पैटर्न बन रहा है, जिसका ब्रेकआउट 200 के ऊपर रहेगा। इसलिए मैं उन्हें सलाह करूंगा वह इसमें बने रहें।
सवाल: मेरे पास इरकॉन इंटरनेशनल के 850 शेयर हैं, 194 की कीमत पर। मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आप देखें चार्ट देखें तो इरकॉन ने आज एक ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट दे दिया था। मुझे यह सेक्टर काफी अच्छा लग रहा है। आप अगर कोई भी स्टॉक की बात करें इरकॉन ले लो, आरवीएनएल ले लो या राइट्स सारे स्टॉक एक स्ट्रॉन्ग मोमेंट बेस बना रहे हैं। अगर इरकॉन की बात करें यहां मेरा टारगेट 255 के पास बन रहा हे। तो आप इस स्टॉक में बने रह सकते हैं।
सवाल: मेरे पास बीएसई लिमिटेड के शेयर हैं। बीएससी के स्टॉक्स पर क्या करना चाहिए?
अगर हम लोग सिर्फ वैल्यूएशन की बात करें तो बीएसई काफी ओवर वैल्यूड रहेगा, लेकिन एनएसई लिस्टिंग की खबरों की वजह से जो अट्रैक्शन मिल रहा है, उससे बीएसई ने एक अच्छी रिकवरी दिखाया है। ऐसे स्टॉक जो स्ट्रक्चरल बुल रन में होते हैं, उन्हें सिर्फ ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के जरिए हमें ट्रेड करना चाहिए। दूसरी बात, बीएसई ने एफएंडओ में जो वॉल्यूम गेन किया है, उसका फायदा भी उसे मिला है। अब एनएसई को अगर मंगलवार की एक्सपायरी मिल जाती है तो बीएसई पर उसका निगेटिव इंपैक्ट आ सकता है। इसलिए इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।