Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBL Bank के नए सीईओ एंड एमडी की नियुक्ति के बाद शेयर 17 फीसद गिरे

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 12:05 PM (IST)

    RBL Bank के नए सीईओ एंड एमडी की नियुक्ति के बाद बैंक के शेयर 17 प्रतिशत गिर गए। बता दें कि हाल ही में आर सुब्रमण्यकुमार को आरबीएल बैंक के सीईओ एंड एमडी के पद पर नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    RBL Bank के नए सीईओ एंड एमडी की नियुक्ति के बाद शेयर 17 फीसद गिरे

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अनुभवी बैंकर आर सुब्रमण्यकुमार को हाल ही में आरबीएल बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है। नए सीईओ एंड एमडी की नियुक्ति के बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में आरबीएल बैंक के शेयर बीएसई पर 17 फीसद गिरकर 93 रुपये हो गए। आरबीआई के हस्तक्षेप कारण विश्ववीर आहूजा ने लगभग 6 महीने बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल के लिए आरबीएल के नए एमडी और सीईओ नियुक्त
    ब्रोकरेज एमके के विश्लेषकों ने एक नोट में बताया कि निजी क्षेत्र की लोनदाता ने शनिवार को अनुभवी बैंकर आर सुब्रमण्यकुमार को तीन साल की अवधि के लिए अपना नया एमडी और सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। सुब्रमण्यकुमार लगभग चार दशकों के अनुभव के साथ एक अनुभवी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकर हैं। उनके प्रोफाइल को देखें तो वह IOB और DHFL की बेहतर सफलता और समस्या निवारक के रूप में जाने जाते हैं। हालांकि, एक निजी बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में उनका चयन एसेट क्वालिटी को मैनेटमेंट करने और बैंक ग्रोथ को रिओरिएंट करने के लिए थोड़ा आश्चर्यजनक है।

    आपको बता दें कि आरबीएल बैंक दिसंबर 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की जांच के दायरे में आ गया था, जिसके बाद नियामक ने अपने सीजीएम योगेश दयाल को दो साल की अवधि के लिए बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया था।

    दुनिया भर के शेयर बाजार में इन दिनों भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। रिकॉर्ड महंगाई और मंदी की आशंका के कारण शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी, जिसका असर आज बाजार खुलते ही भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। आज सुबह बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1500 अंक की गिरावट के साथ खुला। शेयर बाजार में आज सुनामी के कारण कई मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई।