बाहरी चिंता की चपेट में आया शेयर बाजार
सेंसेक्स 200.88 अंक टूटकर 26525.46 पर बंद हुअा। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 65.85 अंकों की गिरावट के साथ 8140.75 पर बंद हुअ ...और पढ़ें

मुंबई, प्रेट्र । कैबिनेट के फैसलों के चलते चार सत्रों बाद बुधवार को बाजार में आई तेजी अगले ही दिन विदेशी चिंता में छूमंतर हो गई। निवेशकों की बिकवाली की वजह से गुरुवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 200.88 अंक फिसलकर 26525.46 पर बंद हुआ। बीते दिन यह संवेदी सूचकांक 330.63 अंक उछला था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी बुधवार को 65.85 अंक गंवाकर 8140.75 पर बंद हुआ।
पढ़े- फिर बढ़े पेट्रोल अौर डीजल के दाम, नई दरें आज से लागू
कैबिनेट ने बुधवार को विमानन नीति और एसबीआइ में सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी दी। इसकी वजह से दलाल स्ट्रीट में चार सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया था। मगर इन फैसलों का असर एक दिन से ज्यादा नहीं चल पाया। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने (ब्रेक्सिट) और फेडरल रिजर्व की ओर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान घटाने से यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई।
बैंक ऑफ जापान की ओर से प्रोत्साहन पैकेज को लेकर कोई फैसला नहीं लेने की वजह से एशियाई बाजार लुढ़क गए। विदेशी चिंताएं निवेशकों पर हावी होने से गुरुवार को घरेलू बाजार भी बिकवाली का शिकार बन गया।बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26686.03 अंक पर कमजोर खुला। यही इसका ऊंचा स्तर भी रहा। बाद में बिकवाली के दबाव में एक समय यह सूचकांक 26314.91 अंक को छू गया। इस दिन सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 19 के शेयर नुकसान में रहे, जबकि 11 में बढ़त दर्ज हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।