Stock M-Cap: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच चार कंपनियों का बढ़ गया एम-कैप, ICICI और HDFC Bank रहा टॉप गेनर
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच ICICI और HDFC Bank के एम-कैप में शानदार तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा शेयर बाजार के टॉप-10 कंपनियों में से दो के एम-कैप भी बढ़े हैं। वहीं 6 कंपनियों के एम-कैप में गिरावट आई है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किस कंपनी के एम-कैप में कितनी बढ़त हुई है।

पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार था। वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों और विदेशी निवेशकों द्वारा हो रही निकासी के कारण बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के कारण कई कंपनियों के मार्केट-कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पिछले हफ्ते बाजार के टॉप-10 फर्म में से 4 फर्मों के एम-कैप में संयुक्त रूप से 81,151 करोड़ रुपये बढ़े हैं। इनमें से सबसे ज्यादा गेनर आईसीआईसी बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) रहे।
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार मूल्यांकन गिर गया। इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 76,622.05 करोड़ रुपये गिरावट हुई।
इनका बढ़ा एम-कैप
- आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 28,495.14 करोड़ रुपये जुड़ गए। इसके बाद कंपनी का एम-कैप 8,90,191.38 करोड़ रुपये हो गया।
- एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,579.11 करोड़ रुपये बढ़कर 12,82,848.30 करोड़ रुपये हो गया।
- भारतीय स्टेट बैंक का एम-कैप 17,804.61 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,31,773.56 करोड़ रुपये हो गया।
- भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 11,272.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,71,707.61 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें: Gold खरीदने और बेचने पर लगता है टैक्स, साथ ही देने होते हैं कई चार्ज
इन कंपनियों के एम-कैप में आई गिरावट
जहां एक तरफ बाजार के टॉप-4 फर्म के एम-कैप में इजाफा हुआ है तो दूसरी तरफ टॉप-10 फर्म में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार-
- इंफोसिस का एमकैप 23,314.31 करोड़ रुपये घटकर 7,80,126.10 करोड़ रुपये रह गया।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 16,645.39 करोड़ रुपये घटकर 18,38,721.14 करोड़ रुपये रह गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 15,248.85 करोड़ रुपये घटकर 6,38,066.75 करोड़ रुपये हो गया।
- टीसीएस का एमकैप 10,402.01 करोड़ रुपये गिरकर 14,91,321.40 करोड़ रुपये रह गया।
- एलआईसी का मूल्यांकन 8,760.12 करोड़ रुपये कम होकर 5,91,418.91 करोड़ रुपये हो गया।
- आईटीसी का एमकैप 2,251.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,682.29 करोड़ रुपये रह गया।
टॉप-10 फर्म की रैंकिंग
शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के एम-कैप के लिहाज से अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।