Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में बढ़ोतरी, सेंसेक्स में 259.30 अंक की बढ़त

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2015 03:51 PM (IST)

    बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 259.65 अंक बढ़कर 25850.30 अंकों पर तथा निफ्टी 79.85 अंक की बढ़ोतरी के साथ 7865.95 पर बंद हुअा।

    मुंबई। अमेरिकी और एशियाई बाजारों की तेजी का असर भारतीय बाजारों भी देखा जा रहा है और घरेलू बाजार 0.6 फीसदी की उछाल के साथ खुले हैं। दिग्गजों के साथ मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। बाजार के सभी सेक्टर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी उछला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 259.65 अंक बढ़कर 25850.30 अंकों पर तथा निफ्टी 79.85 अंक की बढ़ोतरी के साथ 7865.95 पर बंद हुअा।

    निफ्टी के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील 2.53 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और गेल 1.95 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। वेदांता में 1.80 फीसदी और हिंडाल्को में 1.63 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। सन फार्मा 1.35 फीसदी और केर्न इंडिया 1.31 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

    बीएसई मिडकैप में पीपावाव डिफेंस, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट, डीसीबी बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और सन फार्मा एडवांस का शेयर 3.44-2.13 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और गिरने वाले मिडकैप शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, एमसीएक्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, क्लेरिएंट कैमिकल, टीटीके प्रेस्टीज के शेयर 1.3-0.62 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।