2015 के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़ोतरी
2015 के अंतिम कारोबारी सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स में बाजार में बढ़त की रुख रही। अाज सेंसेक्स 157.51 अंक बढ़त के साथ 26,117.54 पर तथा निफ्टी 50.10 अंक बढ़कर 7,946.35 अंक पर बंद हुअा।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 31 Dec 2015 03:52 PM (IST)
मुंबई। 2015 के अंतिम कारोबारी सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स में बाजार में बढ़त की रुख रही। अाज सेंसेक्स 157.51 अंक बढ़त के साथ 26,117.54 पर तथा निफ्टी 50.10 अंक बढ़कर 7,946.35 अंक पर बंद हुअा।
सेंसेक्स आज जहां 25996.11 अंकों पर खुला वहीं निफ्टी 7905.50 अंकों पर खुला। इसके अलावा डालर के मुकाबले आज भारतीय रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 66.45 रुपये पर खुला। कल यह 66.39 रुपये पर बंद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।