सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: 1,300 अंक की बढ़त के बाद लुढ़का Sensex, 173 अंक की गिरावट के साथ बंद

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2020 04:23 PM (IST)

    Sensex में दिन के कारोबार के दौरान एक समय में 1300 अंक से अधिक की बढ़त देखने को मिली थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Share Market Close: 1,300 अंक की बढ़त के बाद लुढ़का Sensex, 173 अंक की गिरावट के साथ बंद

    मुंबई, पीटीआइ। कोविड-19 महामारी से जुड़ी चिंताओं के बीच Sensex बुधवार को 173 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान कोरोनावायरस से जुड़े घटनाक्रमों के कारण शेयर बाजारों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय में 1,300 अंक की उछाल के साथ 31,227.97 अंक पर पहुंच गया था। इसके बाद सेंसेक्स में गिरावट का रुख देखने को मिला और वह 173.25 अंक या 0.58 फीसद की गिरावट के साथ 29,893.96 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 43.45 अंक या 0.49 फीसद की गिरावट के साथ 8,748.75 अंक पर बंद हुआ।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कंपनियों को उठाना पड़ा नुकसान

    Sensex पर TCS को सबसे ज्यादा नुकसान उठा पड़ा। कंपनी के शेयर तीन फीसद तक गिर गए। इसके अलावा Titan, ICICI Bank, SBI, ITC और Bharti Airtel के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए। 

    इन कंपनियों के शेयर हरे निशान में हुए बंद

    दूसरी ओर Sun Pharma, NTPC, IndusInd Bank और Bajaj Finance के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

    कोविड-19 और लॉकडाउन की अवधि को लेकर अटकलें पड़ी भारी

    आशिका स्टॉक ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च विभाग के प्रेसिडेंट पारस बोथरा के मुताबिक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की योजना से जुड़ी अटकलों के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

    कारोबारियों का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी बाजारों की तर्ज पर कारोबार देखने को मिला। कोविड-19 से जुड़ी चिंताएं निवेशकों के सेंटिमेंट पर भारी पड़ी।

    एशियाई बाजारों में ये रहा हाल

    शंघाई, हांगकांग और सिओल में शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

    इसी बीच, रुपया 70 पैसे फिसलकर 76.34  रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड का वायदा आंशिक रूप से फिसलकर 31.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

    दुनियाभर में कोरोनवायरस से संक्रमित लोगों की संख्या इसी बीच 14 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं, 82 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें