Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूत वैश्विक रुख से सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर, 116 शेयरों के नहीं बदले भाव

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 07:33 PM (IST)

    Share Market ग्लोबल मार्केट सितंबर में ब्याज दरों में कटौती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आश्वसन से प्रभावित होने के लिए दिखेगा। वहीं आज सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गया। पिछले नौ दिनों की लगातार तेजी में 1941.09 अंक बढ़ा सेंसेक्स और निफ्टी 12 सत्रों की लगातार तेजी में 1096.9 अंक चढ़ा है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    Hero Image
    सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे।

    पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख और विदेशी कोषों की लिवाली के चलते शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए। सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों भारती एयरटेल, आइसीआइसीआइ बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में खरीदारी से भी बाजार धारणा को बल मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    116 शेयरों के दाम में नहीं हुआ बदलाव

    लगातार 9वें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 231.16 अंक चढ़कर 82,365.77 के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 502.42 अंक उछलकर 82,637.03 अंक के नए रिकार्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

    नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 83.95 अंक बढ़कर 25,235.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। निफ्टी लगातार 12वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 116.4 अंक बढ़कर 25,268.35 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंचा था। बीएसई पर 2,228 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,701 में गिरावट आई और 116 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें- Core Sector Growth: आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जुलाई में सुस्त, घटकर हुई 6.1 प्रतिशत

    वैश्विक बाजार सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आश्वसन से प्रभावित हैं। अमेरिकी और भारतीय बाजारों ने हाल के उच्चस्तर को फिर से हासिल कर लिया है।

    विनोद नायर, रिसर्च हेड, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज

    इतना बढ़ा सेंसेक्स और निफ्टी

    पिछले नौ दिनों की लगातार तेजी में 1,941.09 अंक बढ़ा सेंसेक्स और निफ्टी 12 सत्रों की लगातार तेजी में 1,096.9 अंक चढ़ा है।