Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2015 03:59 PM (IST)

    सेंसेक्स 45.35 अंक की उछाल के साथ 26,079.48 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 3.80 अंक के लाभ के साथ 7,928.95 अंक पर समाप्त हुआ।

    नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में आ रही गिरावट और घरेलू बाजारों से मिल रहे कमजोर आर्थिक संकेतों के बावजूद आज शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिली तो बाजार बंद के दौरान भी लाभ देखने को मिला। सेंसेक्स 45.35 अंक की उछाल के साथ 26,079.48 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 3.80 अंक के लाभ के साथ 7,928.95 अंक पर समाप्त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 13,390 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 11,830 के स्तर पर पहुंच गया है।

    फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक यानि 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 26,087 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11.5 अंक यानी.15 फीसदी बढ़कर 7,936.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

    पढ़ें- सेंसेक्स 26 हजार के पार, निफ्टी 7925 अंक पर बंद