सेंसेक्स ने 362 अंक को गोता लगाया, निफ्टी 7100 से नीचे पहुंचा
कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिली।आखिरी सत्र में बाजार गिर गया। सेंसेक्स 362.15 अंक का गोता ...और पढ़ें

मुंबई। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिली।आखिरी सत्र में बाजार गिर गया। सेंसेक्स 362.15 अंक का गोता लगाते हुए 23,191.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 114.70 अंक लुढ़क कर 7100 के नीचे पहुंचा और 7048.25 पर बंद हुआ।
इससे पहले सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की बढ़त नजर आई और इस दौरान सेंसेक्स 23600 के पार निकल गया है, तो निफ्टी 7180 के आसपास रहा।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 23585 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक बढ़कर 7171 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।
हालांकि शेयर बाजारों में तेजी से सोने में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 2.8 फीसदी लुढ़ककर 1205 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कॉमैक्स पर चांदी 3.25 फीसदी टूटकर 15.3 डॉलर के आसपास नजर आ रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।