Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनाफे वाले स्‍टॉक्‍स: शेयर बाजार में हाहाकार के बावजूद इन शेयरों में दिखी 10 प्रतिशत तक की तेजी

    By NiteshEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 12:28 PM (IST)

    सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार क्रैश कर गया लेकिन इस बाद भी कई शेयरों में बढ़त रही। सेंसेक्स के कई शेयरों में 10 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। इन शेयरों में Ekennis Software Service Ltd Future Enterprises DVR प्रमुख तौर पर रहे।

    Hero Image
    सोमवार को बाजार में गिरावट के बाद भी कई शेयर में तेजी रही

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी कुछ शेयरों में बढ़त देखी गई। इन शेयरों में 10% से अधिक की तेजी रही। 10% तक की तेजी वाले शेयरों में स्प्रेकिंग एग्रो इक्विप (13.08%) (Sprayking Agro Equip) शामिल हैं। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1350.19 अंकों की गिरावट के साथ 52983.62 पर कारोबार कर रहा था, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 357.25 अंक गिरकर 15888.1 पर था। निफ्टी 50 इंडेक्स में 11 शेयर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि 39 शेयर लाल निशान में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शेयरों में रही तेजी

    एकेनिस सॉफ्टवेयर सर्विस लिमिटेड (Ekennis Software Service Ltd.) में +16.67% की तेजी रही, फ्यूचर एंटरप्राइजेज (डीवीआर) (Future Enterprises DVR) +9.15% तेजी, सीडब्ल्यूडी लिमिटेड (CWD Ltd.) +7.68% तेजी, प्रो फिन कैपिटल और क्विंटेग्रा सोल (Pro Fin Capital and Quintegra Sol) (+5.00%) जैसे शेयरों ने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि जेके सीमेंट, इनोवेटिव टेक, फैबिनो लाइफ साइंसेज लिमिटेड, इंडिगो पेंट्स लिमिटेड और धीरज टेक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया।

    रूस-यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार के शुरुआती कारोबार गिर गए। इस दौरान सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला और 1,620.73 अंक या 2.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,713.08 पर आ गया।

    NSE ने कहा, सूचकांक सामान्य रूप से हो रहे अपडेट

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सोमवार को कहा कि दोनों सूचकांकों में कीमतों में बदलाव बंद होने के बाद निफ्टी और बैंक निफ्टी सूचकांकों में प्रसारण सामान्य रूप से फिर से शुरू हो गया है। एनएसई ने एक बयान में कहा कि सभी सूचकांकों में प्रसारण सामान्य रूप से फिर से शुरू हो गया है।

    एक्सचेंज ने पहले कहा था, सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग सामान्य रूप से चल रही है। हालांकि, निफ्टी और बैंक निफ्टी इंडेक्स रुक-रुक कर प्रसारित नहीं हो रहे हैं। एक्सचेंज इस मुद्दे को हल करने पर काम कर रहा है और सदस्यों को सूचित रखेगा।