134 अंको की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी भी 46 अंक चढ़ा
सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 24,793.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46.50 अंकों ...और पढ़ें

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। कमजोर आर्थिक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के साथ ही बिकवाली का माहौल देखने को मिला। हालांकि दिन के कारोबार में थोड़ा सुधार आया और आखिरी कारोबारी घंटे में सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 24,793.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46.50 अंकों की बढ़त के साथ 7531.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत की गिरावट और चीन के खराब एक्सपोर्ट के आंकड़े सामने आने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार डाओ 110 अंक तक टूटा है वहीं सिंगापुर को छोड़कर सभी एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।