शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 371 अंक वहीं निफ्टी 101 अंक टूटा
सेंसेक्स 19.58 अंक यानि 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 25357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.15 अंक यान ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 371 अंक तक लुढ़क गया वहीं निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।
दिन का कारोबार खत्म होने तक 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 371.16 अंक यानि 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 24966.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.31 प्रतिशत यानि 101.40 की गिरावट के साथ 7615.10 के स्तर पर आ गया है।
शुरूआती कारोबार में रूपये की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है । एक डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की कमजोरी के साथ 66.90 पर खुला है। जबकि, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसा मजबूत होकर 66.63 पर बंद हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।