Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स 500 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 8450 के पार

    सेंसेक्स और निफ्टी 1.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी 10 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2016 05:04 PM (IST)

    नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेतों और मॉनसून की अच्छी रफ्तार के दम पर बाजार में आज जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछल गया। सेंसेक्स और निफ्टी साल की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। आज के कारोबार में निफ्टी ने 8475.25 का ऊपरी स्तर छूआ, तो सेंसेक्स 27647.48 तक पहुंचा था। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 1.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी 10 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। बीएसी के मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार करते नजर आए। जबकि बीएसी का ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दिखी।

    बाजार में चौतरफा तेजी के बीच निफ्टी के पीएसयू बैंक, रियल्टी, इंफ्रा, एनर्जी और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1.6 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 1.7 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 1.4 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

    बैंकों के फंसे कर्ज का 20 फीसदी दबाए बैठे हैं 100 कर्जदार