Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी में बनी रही रौनक, Justdial रहा टॉप गेनर

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 03:54 PM (IST)

    Sensex and nifty today performance 21 April आज 21 अप्रैल को शेयर बाजार में हरियाली छाई रही। प्री-ओपन से ही अच्छे संकेत मिलते नजर आ रहे थे। 21 अप्रैल सोमवार को भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा उछल कर 79408 पर क्लोज हुआ है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 273 अंक चढ़कर 24125 पर बंद हुआ है।

    Hero Image
    सेंसेक्स और निफ्टी में रहा खरीदारी का माहौल

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक बनी रही। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में खरीदारी का माहौल रहा। आज 21 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 855 अंक उछलकर 79,408 पर क्लोज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 273 अंक चढ़कर 24,125 पर बंद हुआ है।

    कौन बने टॉप गेनर्स और लूजर्स

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में Spandana, Kpil, Dcxindia, justdial, idea टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही Avantifeed, Aartipharm, Glaxo, Marico, Amiorg टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में आज Fusi-Re, Spandana, Xelpmoc, texmopipes, cslfinance और libertshoe टॉप गेनर्स बन चुके हैं। वहीं Afil, Btml-Rei, Shaily, Somatex, Adl, Gatechdvr टॉप लूजर्स हो गए हैं।

    justdial बना टॉप गेनर

    आज सुबह से ही बीएसई सेंसेक्स में justdial टॉप गेनर बना हुआ है। इसके शेयर्स आज बीएसई सेंसेक्स में 11 फीसदी उछले हैं। अभी इसके एक शेयर का दाम 1028 रुपये हैं। इसके अलावा आईडिया के शेयर्स भी 10 फीसदी तक चढ़े हैं। इसके एक शेयर की कीमत अभी 8.07 रुपये हैं। 

    इससे पहले कैसा रहा बाजार?

    इससे पहले यानी 17 अप्रैल को शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई थी। 17 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स लगभग 1500 अंक चढ़कर 78,529 पर क्लोज हुआ था । एनएसई निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा उछल कर 23,850 पर बंद हुए। ये कह सकते हैं कि भारतीय शेयर बाजार से ट्रंप टैरिफ का असर अब कम होने लगा है। बाजार ने 17 अप्रैल को अच्छी रिकवरी कर बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।

    आज भी भारतीय शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई है। ट्रंप ने अमेरिकी टैरिफ में 90 दिनों की रोक लगाई है। हालांकि इसके लागू होने के बाद ट्रंप टैरिफ का पूरा असर भारतीय अर्थव्यवस्था में देखने को मिलेगा। अभी फिलहाल चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर से वैश्विक चिताएं बढ़ रही है।