Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trade Settlement के समय को घटाकर 1 घंटे करेगी सेबी, वित्त वर्ष 24 के अंत तक होगी इसकी शुरुआत

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 07:21 PM (IST)

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाजार नियामक सेबी इस साल के अंत तक एक घंटे का व्यापार निपटान शुरू करने की योजना बना रहा है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ट्रेडिंग खातों के समय पर तत्काल निपाट करने का लक्ष्य रखा है। जानिए वर्तमान में कितने दिनों में होता है सेटलमेंट जिसे घटाकर अब एक घंटे और उसके बाद तत्काल करने का सेबी का है प्लान।

    Hero Image
    इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ट्रेड सेटलमेंट को एक घंटे के अंदर निपटान की शुरुआत करेगा।

    नई दिल्ली, एजेंसी: शेयर बाजार में ट्रेडर और निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बाजार नियामक सेबी, इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ट्रेड सेटलमेंट को एक घंटे के अंदर निपटान की शुरुआत करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल ट्रेड सेटलमेंट का लक्ष्य

    आपको बता दें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ट्रेड सेटलमेंट को तत्काल निपटान करने का लक्ष्य रखा है जिसमें यह कदम बड़ी भूमिका निभा सकता है।

    अधिकारी ने कहा कि टेड्र सेटलमेंट के एक दिन से घटाकर एक घंटे करना और फिर उसे तात्कालिक तक करने का रोडमैप है। एक घंटे के व्यापार निपटान के लिए टेक्नोलॉजी पहले से ही मौजूद है जिसे लेकर सेबी आश्वस्त है, लेकिन तात्कालिक निपटान के लिए ज्यादा टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की जरूरत है।

    अगले साल मार्च तक एक घंटे में हो पाएगा ट्रेड सेटलमेंट

    अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में, सेबी अगले साल मार्च तक सभी निवेशकों के लिए एक घंटे के व्यापार निपटान को लागू करने की सोच रहा है, और तात्कालिक निपटान के लिए 6-8 महीने की समय सीमा पर विचार कर रहा है।

    ASBA जैसी सुविधा जनवरी से होगी शुरू

    अधिकारी ने कहा कि सेकेंडरी मार्केट के लिए एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट (ASBA) जैसी सुविधा सुविधा सभी निवेशकों के लिए जनवरी तक शुरू हो जाएगी और उसके बाद एक घंटे के चक्र को शुरू होने में कुछ और महीने लगेंगे।

    निवेशकों की चिंताओं को संबोधित करते हुए, अधिकारी ने कहा कि शीघ्र निपटान सुविधा निवेशकों के लिए वैकल्पिक होगी और वे इससे बाहर निकल सकते हैं।

    अभी कितना लगता है समय?

    ट्रेड सेटलमेंट डेट उस तिथि को कहते हैं जिस तिथि को आपका व्यापार निपटान होता है। लेन-देन की तारीख को "टी" द्वारा दर्शाया जाता है।

    एनएसई के वेबसाइट के मुताबिक एनएसई क्लियरिंग टी+1 रोलिंग सेटलमेंट चक्र का पालन करता है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सभी शेयरों का निपटान टी+2 दिनों में किया जाता है।