Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राइट वाटर साल्यूशंस समेत ये पांच कंपनियां लाएंगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:59 PM (IST)

    भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने राइट वाटर साल्यूशंस वेदा क्लीनिकल रिसर्च एलसीसी प्रोजेक्ट्स श्रीनगर हाउस आफ मंगलसूत्र और सीडव‌र्क्स इंटरनेशनल समेत पांच कंपनियों को आइपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। यह कदम पूंजी बाजार में निवेश के अवसरों को बढ़ाने में मदद करेगा। यहां पढ़िए पूरी खबर...

    Hero Image
    सेबी ने पांच कंपनियों के आइपीओ को दी मंजूरी

    नई दिल्ली। कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने पांच कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) लाने की मंजूरी दी है। इसमें राइट वाटर साल्यूशंस (इंडिया) लिमिटेड, वेदा क्लीनिकल रिसर्च, एलसीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, श्रीनगर हाउस आफ मंगलसूत्र लिमिटेड और सीडव‌र्क्स इंटरनेशनल लिमिटेड शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राइट वाटर साल्यूशंस IPO के बारे में

    राइट वाटर सॉल्यूशंस (इंडिया) लिमिटेड ने ₹745 करोड़ जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। आईपीओ में 300 करोड़ रुपए का नया निर्गम और 445 करोड़ रुपए का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल होगा।

    वेदा क्लीनिकल रिसर्च IPO के बारे में

    अहमदाबाद की वेदा क्लिनिकल रिसर्च, जो औषधि विकास की अनुबंध अनुसंधान फर्म है, ने 31 जनवरी, 2025 को मसौदा पत्र फिर से दाखिल किए थे। आईपीओ में 185 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर बेसिल सहित मौजूदा शेयरधारकों और सीएक्स अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड और सेबर पार्टनर्स एआईएफ ट्रस्ट जैसे अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.3 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी।

    एलसीसी प्रोजेक्ट्स IPO के बारे में

    गुजरात स्थित ईपीसी कंपनी एलसीसी प्रोजेक्ट्स, जिसने फरवरी 2025 में नियामक के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए थे, उपकरणों की खरीद के लिए धन जुटाने और कर्ज कम करने के लिए पूंजी बाजार का उपयोग करने की योजना बना रही है। इस आईपीओ में 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटरों द्वारा 2.29 करोड़ शेयरों का ओएफएस होगा।

    श्रीनगर हाउस आफ मंगलसूत्र लिमिटेड IPO के बारे में

    मुंबई स्थित आभूषण कंपनी श्रीनगर हाउस आफ मंगलसूत्र लिमिटेड ने भी फरवरी में सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से धन जुटाने के लिए आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। यह आईपीओ कंपनी द्वारा 2.43 करोड़ शेयरों का एक पूर्ण ताजा निर्गम होगा। धन का उपयोग मुख्य रूप से कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner