SCSS और सुकन्या समृद्धि के बाद इस स्कीम में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, बहुत कम लोगों को है पता
high interest scheme पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्कीम ऑफर करता है। इनमें सीनियर सिटीजन और सुकन्या समृद्धि स्कीम काफी फेमस हैं। क्योंकि इसमें 8 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है। लेकिन इन दोनों के अलावा एक स्कीम भी है जिनमें लगभग 8 फीसदी जितना ही रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में आपको 7.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जाता है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एक बेहतर पोर्टफोलियो वही होता है, जिसमें सुरक्षित और असुरक्षित दोनों तरह के निवेश शामिल हो। सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस सदियों से पॉपुलर है। इसमें आपको गारंटी रिटर्न मिलता है। जिसका मतलब है कि पैसे डूबने का खतरा नहीं है।
वैसे तो पोस्ट ऑफिस के दो स्कीम अपने बेहतर रिटर्न के लिए जाने जाते हैं। लेकिन सीनियर सिटीजन और सुकन्या समृद्धि के अलावा ऐसी भी एक स्कीम है, जिसमें 8 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। हम बात कर रहे हैं, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की। इसे एनएससी भी कहा जाता है। इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है। जिसका मतलब हुआ कि आपको इसमें 5 साल तक पैसे निवेश करने होंगे।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट से जुड़ी बेसिक जानकारी
इस स्कीम में निवेश कर आप सेक्शन 80 सी का फायदा भी ले सकते हैं। इसमें न्यूनतम निवेश अमाउंट 1000 रुपये रखा गया है। इसमें निवेश के लिए अधिकतम लिमिट नहीं रखी गई है। वहीं एनएससी में तीन लोग साथ में ज्वाइंट अकाउंट खोलकर निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा 10 साल के बच्चे का उसके नाम से ही खाता खुल सकता है।
इसे 5 साल के बीच में नहीं बंद किया जा सकता है। एनएससी के तहत अगर निवेशक की मृत्यु हो जाए, तभी खाता को बंद किया जा सकता है।
कैसे तैयार करें 7 लाख रुपये का फंड
पोस्ट ऑफिस की बहुत कम ऐसी स्कीम है, जिसमें अधिकतम अमाउंट की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। वहीं इसका टेन्योर भी 5 साल का ही है। चलिए जानते हैं कि आप इस स्कीम में निवेश कर 7 लाख रुपये तक का फंड कैसे जुटा सकते हैं।
केवल NSC से मिलने वाला मुनाफा
निवेश रकम- 4,90,000
रिटर्न- 7.7%
निवेश अवधि- 5 साल
मैच्योरिटी अमाउंट- 7,10,027 रुपये
कैलकुलेशन- अगर कोई निवेशक एनएससी स्कीम में 4,90,000 रुपये निवेश करता है। तो 7.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से उसे 5 साल बाद 7,10,027 रुपये मैच्योरिटी फंड के रूप में मिलेंगे। वहीं आपका कुल रिटर्न ही लगभग 50 फीसदी रहेगा। 5 साल निवेश कर एनएससी से मिलने वाला रिटर्न 2,20,027 रुपये होगा।
इस तरह आप जितना ज्यादा निवेश रकम को बढ़ाएंगे, आपको मिलने वाला रिटर्न भी उतना ही ज्यादा बढ़ेगा।
ऐसे पाएं ज्यादा रिटर्न?
NSC+ म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न
अगर आप निवेश रकम में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो निवेश रकम को डायवर्सिफाई करें। आप 4,90,000 रुपये की निवेश राशि से अगर एक लाख रुपये भी म्यूचुअल फंड में लगाते हैं, तो इससे आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है। वहीं बाकी के बचे 3,90,000 रुपये को आप एनएससी स्कीम में ही निवेश करें।
उदाहरण से समझें
निवेश रकम- 4,90,000 (1,0000- म्यूचुअल फंड, 3,90,000 रुपये- NSC स्कीम)
रिटर्न- म्यूचुअल फंड- 12%(अनुमानित)+ NSC- 7.7% (गारंटी)
निवेश अवधि- दोनों में ही 5 साल
मैच्योरिटी- 1 2,40,959 (NSC- 5,65,123 रुपये + म्यूचुअल फंड- 6,75,836)
अगर आपके पास निवेश के लिए कुल रकम 4,90,000 रुपये हैं। इनमें से 3,90,000 रुपये एनएससी स्कीम में निवेश किया जाता है, तो 5 साल बाद आपको 5,65,123 रुपये मैच्योरिटी पर दिए जाएंगे।
इसके अलावा जो 1 लाख रुपये आपने म्यूचुअल फंड में निवेश किए है, 5 साल में बाद इससे 6,75,836 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे। इसमें 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है। ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसके अलावा हमने 1 लाख रुपये को मंथली इन्वेस्टमेंट 8333 रुपये में तोड़कर कैलकुलेट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।