SBI के इन रिकॉर्ड से सब हुए हैरान! 175 देशों की जीडीपी से भी बड़ी है बैलेंस शीट; जानें क्या-क्या खास
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बैलेंस शीट 175 देशों के सकल घरेलू उत्पाद से अधिक है जो वैश्विक जीडीपी में 1.1% और भारत की जीडीपी में 16% का योगदान करती है। स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर एसबीआई ने बताया कि सभी सरकार प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में उसकी हिस्सेदारी 25% से अधिक है। पीएमजेडीवाई के तहत 15 करोड़ खाते खोले गए हैं।

नई दिल्ली। एसबीआइ की बैलेंस शीट का आकार 175 देशों के सकल घरेलू उत्पाद से भी ज्यादा है। वर्तमान में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इसकी हिस्सेदारी 1.1 प्रतिशत और भारत की जीडीपी में 16 प्रतिशत का योगदान देता है।
देश के सबसे बड़े बैंक की स्थापना के 70 वर्ष पूरा होने पर बैंक ने कहा कि सभी सरकार प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के कार्यान्वयन में अब बैंक की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से अधिक है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत बैंक ने 15 करोड़ खाते खोले हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत 14.6 करोड़ लोगों को, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत 6.7 करोड़ लोगों को और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में 1.73 करोड़ लोगों को नामांकित किया है।
बैंक ने वित्त वर्ष 2025 में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के लाभ में 40 प्रतिशत का योगदान दिया और कारपोरेट आयकर (आकलन वर्ष 2026) में 2.53 प्रतिशत का योगदान दिया। बैंक द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि एसबीआइ के ग्राहकों (52 करोड़) की संख्या अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है।
अगर बैंक के ग्राहकों को जनसंख्या मान लिया जाए तो यह तीसरा सबसे बड़ा देश है। बैंक के अनुसार, एसबीआइ योनो एप पंजीकरण 8.8 करोड़ तक पहुंच गया है और लगातार इसके ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है। सिर्फ येनो एप ग्राहकों को आबादी के लिहाज से देखें तो यह 18वां सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।