Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन NPA अकाउंट बेचकर 2111 करोड़ रुपये रिकवर करेगा SBI, 13 दिसंबर को होगी ई-नीलामी

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 03 Dec 2018 11:20 AM (IST)

    इससे पहले एसबीआई ने 22 नवंबर को SBI ने 11 NPA खातों की ई-नीलामी की थी

    तीन NPA अकाउंट बेचकर 2111 करोड़ रुपये रिकवर करेगा SBI, 13 दिसंबर को होगी ई-नीलामी

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने तीन एनपीए अकाउंट की बिक्री करने का फैसला किया है ताकि 2,110.71 करोड़ रुपये के बकाए की वसूली की जा सके। इन तीनों अकाउंट की बिक्री के लिए 13 दिसंबर को ई-नीलामी आयोजित की जाएगी। जिन तीन अकाउंट की नीलामी की जानी है उनमें सोना अलॉय प्राइवेट लिमिटेड, एमसीएल ग्लोबल स्टील प्राइवेट लिमिटेड और जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई की ओर से वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई नीलामी नोटिस में कहा गया, "नियामकीय दिशा-निर्देश के अनुरूप वित्तीय संपत्ति की बिक्री को लेकर बैंक की पॉलिसी के तहत हम इन तीनों खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी)/ बैंक/एनबीएफसी/ वित्तीय संस्थानों के समक्ष रखेंगे। इस संबंध में कुछ नियम व शर्तें भी होंगी।"

    एसबीआई ने कहा कि इस मामले में दिलचस्पी रखने वाले बैंक/एआरसी/एनबीएफसी या वित्तीय संस्थान रुचि पत्र जमा करने तथा खुलासा नहीं करने का समझौता करने के बाद इन खातों की जांच पड़ताल तत्काल प्रभाव से कर सकते हैं। एसबीआई ने आगे कहा कि एक बार डील पूरी हो जाने पर असाइनमेंट डीड और अन्य कानूनी औपचारिकताओं को पारस्परिक रूप से सहमत होने पर कम से कम संभव समय में पूरा किया जाएगा।ॉ

    इससे पहले एसबीआई ने 22 नवंबर को SBI ने 11 NPA खातों की ई-नीलामी की थी। इन सभी खातों पर बैंक का 1,019 करोड़ रुपये बकाया था। 30 सितंबर, 2018 तक एसबीआई का सकल एनपीए बढ़कर कुल कर्ज का 9.95 फीसद हो गया था। बीते वर्ष की समान अवधि में यह 9.83 फीसद रहा था।