बैंक में 25 हजार रुपये का एफडी होने पर SBI जारी करेगा क्रेडिट कार्ड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहायक इकाई एसबीआई कार्ड्स ऐसे ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड ऑफर करने की योजना बना रही है जिनका किसी भी बैंक में 25 हजार रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट है
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहायक इकाई एसबीआई कार्ड्स ऐसे ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड ऑफर करने की योजना बना रही है जिनका किसी भी बैंक में 25000 रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट है। इन कार्ड पर किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही यह बिना किसी आय के प्रमाण या क्रेडिट हिस्ट्री के दिए जाएंगे।
एसबीआई कार्ड्स देश के टॉप 100 संस्थाओं के स्टूडेंटस को भी क्रेडिट कार्ड देने की तैयारी कर रहा है जहां पर उनसे उनकी आय के प्रमाण की मांग नहीं की जाएगी। हाल ही में कंपनी आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़ देश का दूसरा सबसे बड़ा कार्ड इश्यू करने वाला बैंक बन गया है। पहले स्थान पर एचडीएफसी बैंक है।
नोटबंदी के बाद अब तक 60 नियमों की घोषणा, RBI की साख पर सवाल
एसबीआई जल्द ही पांच लाख अतिरिक्त स्वाइप मशीन लॉन्च करने की तैयारी में है। एसबीआई कार्ड्स के सीईओ विजय जसूजा ने एक अंग्रेजी दैनिक से बातचीत में कहा है कि शुरुआत में यह सुविधा केवल एसबीआई के ग्राहकों के लिए है, लेकिन भविष्य में यह किसी भी बैंक की एफडी पर मिल सकती है।
परेशानी के बावजूद नोटबंदी के फैसले पर लोगों का PM में भरोसा बरकरार : सर्वे
यह कार्ड्स जनवरी में जारी किए जाएंगे वहीं, स्टूडेंट्स को इस वर्ष दिसंबर में ही दे दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंटर ऑपरेबल क्यूआर एक्सेपटेंस के साथ, एग्रीगेटर्स दुकानदारों को भी एनरोल कर सकता है ताकि बड़े पैमाने पर कार्ड्स स्वीकार किए जा सके। इसकी मदद से फर्स्ट टाइम यूजर्स के बारे में बैंक को क्रेडिट हिस्ट्री मिल जाएगी, ताकि भविष्य में पर्सनल लोन दिए जा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।