Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी ! SBI ने फंड ट्रांसफर सुविधा में कर दिया है ये बदलाव, पैसा भेजने से पहले जान लें सभी डिटेल

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 11:53 AM (IST)

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर लगने वाली फीस को माफ कर दिया है। उपयोगकर्ता अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेन-देन कर सकते हैं।

    Hero Image
    SBI waives off SMS charges on mobile fund transfers

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई (SBI) ने फंड ट्रांसफर के नियमों में एक बाद फिर बदलाव किया है। एसबीआई ने मोबाइल फंड ट्रांसफर (Mobile Fund Transfer) पर एसएमएस शुल्क हटा दिया है। ग्राहक अब यूएसएसडी सेवाओं का उपयोग करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेन-देन कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक का मानना है कि इससे उपयोगकर्ताओं पर बोझ कम पड़ेगा और मोबाइल फंड ट्रांसफर अधिक किफायती और व्यावहारिक हो जाएगा। बैंक के इस कदम का मकसद सीमांत और गरीब लोगों के बीच मोबाइल बैंकिंग को लोकप्रिय बनाना है। बैंक ने कहा है कि फीस कम होने से मोबाइल के जरिए फंड/मनी ट्रांसफर में लोगों को आसानी होगी और वे अधिक से अधिक संख्या में इसका इस्तेमाल करेंगे।

    एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक इन्फोग्राफिक साझा करते हुए लिखा कि मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब एसएमएस शुल्क माफ कर दिया गया है। उपयोगकर्ता अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।

    क्या है यूएसएसडी

    Unstructured Supplementary Service Data जिसे USSD के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी सेवा है जिसका उपयोग मनी ट्रांसफर, अपने खाते का बैलेंस जानने, मिनी स्टेटमेंट जेनरेट करने और कई अन्य चीजों के लिए किया जा सकता है। इस सेवा के साथ उपयोगकर्ता बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर फोन पर काम करता है।

    कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल

    *99# कोड के साथ मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके, उपयोगकर्ता बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के फंड ट्रांसफर और अकाउंट स्टेटमेंट जैसी बुनियादी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पैसे भेजने, पैसे मंगाने, बैलेंस की जांच, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलने जैसी चीजें शामिल है।

    कैसे करें रजिस्ट्रेशन

    • मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 9223440000 पर एसएमएस भेजें।
    • आपको यूजर आईडी और डिफ़ॉल्ट एमपिन इस प्रकार भेजा जाएगा।
    • डिफॉल्ट एमपिन बदलना होगा। इसके लिए डायल करें *595#।
    • यूजर आईडी दर्ज करें और विकल्प 4 चुनें।
    • पुराना एमपिन दर्ज करें।
    • अब अपनी पसंद का नया एमपिन दर्ज करें।
    • नए एमपिन की पुष्टि करें और भेजें।

    आप एटीएम इंटरनेट बैंकिंग या ब्रांच में जाकर भी इस सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं।

    • एटीएम में डेबिट कार्ड स्वाइप करें।
    • मोबाइल पंजीकरण > मोबाइल बैंकिंग चुनें > पंजीकरण > मोबाइल नंबर दर्ज करें और पुष्टि करें।
    • ऑनलाइन एसबीआई में लॉग इन करें, ई-सर्विसेज > स्टेट बैंक फ्रीडम को चुनें।
    • रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।