Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI SMS Alert: ऐसे शुरू या बंद करें एसबीआइ एसएमएस अलर्ट, घर बैठे हो जाएगा काम

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 09:00 AM (IST)

    How to Activate/Deactivate SBI SMS Alert Online भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहक अपने बैंक खाते जैसे- बचत खाता चालू खाता और ओवरड्राफ्ट के लिए एसएमएस अलर्ट की सुविधा को घर बैठे ऑनलाइन तरीके से बंद या शुरू कर सकते हैं।

    Hero Image
    SBI SMS Alert: ऐसे शुरू या बंद करें एसबीआइ एसएमएस अलर्ट, घर बैठे हो जाएगा काम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहक को बैंक खाते जैसे- बचत खाता, चालू खाता और ओवरड्राफ्ट के लिए एसएमएस अलर्ट की सुविधा देता है। अगर आपकी इंटरनेट बैंकिंग ऑन है तो ऑनलाइन ही एसएमएस अलर्ट सेवा को शुरू या बंद कर सकते हैं। तो इससे पहले हम आपको यह बताएं कि कैसे आप अपने खाते के लिए एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू या बंद कर सकते हैं, आपको बताते हैं कि किन-किन चीजों के लिए आपको यह सेवा दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI की वेबसाइट के अनुसार, होल्ड ऑन अकाउंट बैलेंस सेट/हटाने, लेन-देन के बाद-अलर्ट, चेक स्टॉप अलर्ट, चेक डिस्ऑनर अलर्ट, चेक बुक इश्यू अलर्ट, क्रेडिट सीमा अलर्ट, डेबिट सीमा अलर्ट और बैलेंस सीमा जैसे अलर्ट एसएमएस के जरिए मिलते हैं। इन अलर्ट सेवाओं को आप ऑनलाइन शुरू या बंद करा सकते हैं। अब आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने खाते के लिए ऑनलाइन तरीके से SBI SMS Alert शुरू कर सकते हैं।

    SBI SMS Alert ऑनलाइन कैसे शुरू करें?

    • भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें।
    • मुख्य मेनू से 'ई-सेवा' टैब पर क्लिक करें।
    • विकल्पों की सूची से 'एसएमएस अलर्ट सेवा' विकल्प चुनें।
    • उस खाते का चयन करें, जिसके लिए आप एसएमएस अलर्ट शुरू करना चाहते हैं और 'ओके' पर क्लिक करें।
    • जिस-जिसके लिए आपको सेवा चाहिए वह चुनें, जैसे- डेबिट कार्ड से खरीदारी, चेक बुक इश्यू अलर्ट आदि
    • कंफर्म करते हुए अपडेट पर क्लिक कर दें।

    नेट बैंकिंग से एसएमएस अलर्ट सेवा कैसे बंद करें?

    • SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें।
    • खाते का चयन करें और एसएमएस अलर्ट रजिस्ट्रेशन/अपडेट पेज पर डिसेबल हाइपरलिंक पर क्लिक करें।
    • अगले पेज पर आपकी सहमति मिलने के बाद, एसएमएस अलर्ट को बंद कर दिया जाएगा।