SBI ने निशुल्क की PoS मशीन से निकासी, नकदी की किल्लत से मिलेगी राहत
एसबीआई के पास कुल 6.08 लाख पीओएस मशीनें हैं जिनमें से 4.78 लाख एसबीआई और अन्य बैंक ग्राहकों को कैश मुहैया करा सकते हैं
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि छोटे शहरों के लोग रिटेल आउटलेट्स की पीओएस मशीन से अब 2000 रुपये प्रति दिन की निकासी कर सकते हैं। यह निकासी निशुल्क होगी। यह फैसला देशभर में नकदी किल्लत के बीच आम आदमी को राहत देने के लिए किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुसार टियर-1 और टियर-2 के शहरों में रिटेल आउटलेट्स की पीओएस मशीनों से 1000 रुपये प्रति दिन प्रति कार्ड और छोटे शहरों के लोग 2000 रुपये की निकासी कर सकते हैं। 2000 रुपये तक कि निकासी के लिए एसबीआई की 4.78 लाख पीओएस मशीनों के पास कैश सुविधा है।
एसबीआई ने अपने ट्वीट में बताया, “ग्राहक एसबीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं और टियर 3 से 6 के लोग अन्य किसी बैंक के डेबिट कार्ड से 2000 रुपये की निकासी कर सकते हैं और टियर 1 और टियर 2 में 1000 रुपये प्रति दिन प्रति कार्ड बिना किसी चार्जेस के निकासी कर सकते हैं।” यह जानकारी ट्वीट में एसबीआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरज व्यास ने दी है।
एसबीआई के पास कुल 6.08 लाख पीओएस मशीनें हैं जिनमें से 4.78 लाख एसबीआई और अन्य बैंक ग्राहकों को कैश मुहैया करा सकते हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में एटीएम में नकदी की किल्लत हो रही है।
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार के कहा कि देश के कुछ राज्यों में हो रही नकदी कि कमी की दिक्कत को कल तक दूर कर दिया जाएगा। जिन राज्यों में दिक्कतें हैं वहां पर करेंसी को भेजा रहा है।
कुमार ने यह भी कहा, “नकदी की किल्लत हर जगह एक समान नहीं है। यह तेलंगाना और बिहार में है। हम उम्मीद कर रहे हैं इस समस्या को कल तक दूर कर लिया जाएगा क्योंकि आज शाम तक इन जगहों पर कैश पहुंचा दिया जाएगा।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।