Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7.9% का इंट्रेस्ट रेट देता है SBI Sarvottam FD, जानिए कितनी है न्यूनतम निवेश की सीमा, यहां जानें डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 10:18 PM (IST)

    जैसा कि हम जानते हैं कि बैंक आमतौर पर नॉन-कॉलेबल FD पर ब्याज दरों की पेशकश करते हैं क्योंकि आपका पैसा एक निश्चित अवधि के लिए लॉक-इन होता है। ये ऐसी योजनाओं के तहत समय से पहले भुगतान की अनुमति नहीं है। नॉन-कॉलेबल एफडी के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    SBI Sarvottam FD- कितना करना होगा न्यूनतम निवेश

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में नॉन-कॉलेबल एफडी जमा सीमा को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है। बैंक आमतौर पर नॉन-कॉलेबल एफडी पर अधिक ब्याज दरों को पेश किया हैं, क्योंकि आपका पैसा एक निश्चित अवधि के लिए लॉक-इन रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान दें कि ऐसी योजनाओं के तहत समय से पहले भुगतान की अनुमति नहीं है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) उच्च ब्याज दरों के साथ सर्वोत्तम नामक नॉन-कॉलेबल एफडी देता है। आइयेजानते हैं कि इसकी न्यूनतम भुगतान राशि क्या है।

    एसबीआई सर्वोत्तम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 

    • एसबीआई सर्वोत्तम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1 करोड़ रुपये है, हालांकि पहले ये निवेश राशि 15 लाख रुपये थी।
    • केंद्रीय बैंक SBI ने 26 अक्टूबर, 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इन निर्देशों के अनुसार, बैंकों को समय से पहले निकासी के विकल्प के बिना घरेलू सावधि जमा( Domestic Term Deposit) की पेशकश करने की अनुमति दी गई है।
    • पंद्रह लाख रुपये और उससे कम पर समय से पहले निकासी की सुविधा होगी। इसके अलावा, बैंकों को अवधि के अलावा जमा की गैर-कॉलेबिलिटी और डिपॉडजिट का आकार के आधार पर टीडी पर ब्याज पर अंतर दर की पेश करने की भी अनुमति दी गई है।

    यह भी पढ़ें- UPI के जरिये भुगतान की सीमा बढ़ी, डिजिटल लोन में पारदर्शिता के लिए लाए जाएंगे नियामक

    क्या निकला निर्णय

    • सबसे पहली बात जो सामने आई वह यह है कि नॉन-कॉलेबल एफडी के लिए न्यूनतम राशि को पंद्रह लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया जा सकता है।
    • इसका मतलब यह है कि एक करोड़ रुपये और उससे कम राशि के लिए व्यक्तियों से स्वीकार की जाने वाली सभी Domestic Term Deposit इसमें समय से पहले निकासी की सुविधा होगी।
    • ये निर्देश नॉन रेशिडेंशियल (एक्सर्टनल) रुपया (NRE) जमा / NRO deposit के लिए भी लागू होंगे।

    क्या होंगी ब्याज दरें

    • बैंक दो साल की अवधि के लिए SBI सर्वोत्तम एफडी पर 7.4 प्रतिशत ब्याज दर देता है। एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर 7.10 फीसदी तय की गई है।
    • वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर मिलेगी. वरिष्ठ नागरिकों को दो साल में परिपक्व होने वाले डिपॉजिट पर 7.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। एक साल के लिए उन्हें 7.6 फीसदी की ब्याज दर मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- अब इन ट्रांजैक्शन के लिए UPI के जरिए कर सकेंगे 5 लाख रुपये तक का भुगतान, यहां जानें पूरी डिटेल