Interest Rate: दिवाली से पहले ग्राहकों के लिए खुशखबरी, SBI समेत इन बैंकों ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज
Interest Rate आरबीआइ की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद देश के सभी बैंक एफडी की ब्याज दर में इजाफा कर रहे हैं। हाल ही में पीएनबी एसबीआइ बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से एफडी की ब्याज दरों को 7.65 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आरबीआइ की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद देश के कमर्शियल बैंकों के द्वारा एफडी की ब्याज दरों में लगातार इजाफा किया जा रहा है। इसके बाद बड़े बैंकों की ओर से एफडी पर अधिकतम 7.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले मिल रही ब्याज दर से काफी अधिक है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
हाल के दिनों में जिन बैंकों की ओर से ताजा एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। उनमें यूनियन बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, डीसीबी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है।
SBI में एफडी की ब्याज दरें
पिछले हफ्ते एसबीआइ की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी की ब्याज दरों में 10 से लेकर 20 आधार अंक यानी 0.10 प्रतिशत या 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसे 15 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनों में हुई ब्याज दर में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा फायदा वरिष्ठ नागरिकों को हुआ है। एसबीआइ अपनी कुछ एफडी स्कीम पर अब वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.65 प्रतिशत तक की ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों को 5 वर्ष और 10 वर्ष की अवधि वाली एफडी पर 6.65 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही हैं।
अन्य सरकारी बैंकों की ब्याज दरें
एसबीआइ के साथ अन्य सरकारी बैंकों की ओर से भी ब्याज दरों को बढ़ाया दिया गया है। सरकारी बैंक यूनियन बैंक के द्वारा एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक की ओर से अधिकतम 7 प्रतिशत का ब्याज 599 दिनों की एफडी पर दिया जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से हाल ही में एफडी की ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। 400 दिनों की एफडी पर अधिकतम ब्याज दर 5.70 प्रतिशत का दिया जा रहा है।
निजी बैंक ने भी बढ़ाया एफडी पर ब्याज दर
आइसीआइसीआइ ने दो करोड़ से कम की एफडी पर हाल ही में ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाया है। 3 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी पर बैंक की ओर से अधिकतम 6.20 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एक अन्य निजी बैंक डीसीबी बैंक की ओर से 700 दिनों से लेकर 60 महीनों की एफडी की ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। इसके बाद निवेशकों को 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दर दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।