SBI ने घटाई फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें, एफडी कराने पर अब कितना मिलेगा ब्याज?
SBI New FD Rates- देश की दिग्गज कंपनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। रेपो रेट में आई कटौती के बावजूद भी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घटाई है। जिसका मतलब है कि बैंक में एफडी कराने पर अब कम रिटर्न मिलेगा। बैंक ने नई और पुरानी दरें अपनी वेबसाइट पर जारी की है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर रिवाइज किए हैं। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ने ब्याज दरें घटा दी है। एसबीआई द्वारा जारी की गई नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी।
नई दरों के साथ एसबीआई ने पुरानी दरों की लिस्ट भी जारी की है। ताकि ग्राहक आराम से कैलकुलेट और तुलना कर सके।
क्या है एफडी की नई दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ये नई दरें 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए जारी की है। नीचे बताई गई नई दरें बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
7 से 45 दिन- अगर आप 7 से 45 दिन के लिए एसबीआई में एफडी कराते हैं, तो आपको 3.50 फीसदी रिटर्न मिल जाता है।
46 से 179 दिन- इस अवधि के लिए बैंक ने नया ब्याज दर 5.50 फीसदी तय किया है।
180 दिन से 210 दिन- अगर कोई व्यक्ति 180 दिन से लेकर 210 दिन के लिए एफडी करता है, तो उसे 6.25 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा।
211 से 1 साल से कम- अगर 1 साल के से कम और 211 दिन तक एफडी में निवेश करते हैं, तो 6.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जाता है।
1 साल और 2 साल से कम- 1 साल की एफडी या 2 साल से कम पैसे एफडी में निवेश करने पर 6.90 फीसदी रिटर्न मिलता है। बैंक ने इस अवधि में 0.10 फीसदी रिटर्न कम किया है।
3 से 5 साल - इस अवधि के तहत 6.75 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा।
5 से 10 साल- 5 से 10 साल निवेश करने पर एसबीआई द्वारा 6.50 फीसदी रिटर्न ऑफर किया जाता है।
वहीं सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50 फीसदी रिटर्न ज्यादा दिया जाता है। इस लिस्ट की मानें तो 1 से 2 साल और 2 से 3 साल वाली एफडी मेंं 0.10 फीसदी ब्याज दर घटाई गई है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम या एफडी क्या बेहतर है?
कोई भी निवेश प्लेटफॉर्म कितना बेहतर है, ये मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है। इसके साथ ही आज भी कई निवेशक गारंटी रिटर्न चाहते हैं, वे शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से डरते हैं। या सुरक्षित निवेश पर ज्यादा भरोसा करते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम और एफडी दोनों ही बेहतर हैं। इन दोनों मिलने वाला रिटर्न अवधि के हिसाब से लगभग बराबर ही होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।