Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI नेट बैंकिंग, मोबाइल और YONO ऐप की सर्विसेज आज रहेंगी डाउन, यहां जानें जरूरी डिटेल

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 09:57 AM (IST)

    भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने बताता कि आज यानी 23 मार्च को कुछ डिजिटल चैनल्स काम नहीं करेंगे। हालांकि यह समस्या केवल कुछ समय के लिए होगी। बैंक ने अपनी साइट सूचित किया है इंटरनेट बैंकिंग योनो लाइट योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप योनो और यूपीआई की सेवाएं काम नहीं करेंगी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    SBI नेट बैंकिंग, मोबाइल और YONO ऐप की सर्विसेज आज रहेंगी डाउन,

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने एक नोटिफिकेश जारी करके बताया है कि आज यानी 23 मार्च को इसकी कुछ सर्विसेज काम नहीं करेंगी। इसके कुछ डिजिटल ऑप्स, जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, योनो, 23 मार्च को उपलब्ध नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकों ने अपनी वेबसाइट बताया है कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस की सेवाएं, वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई निर्धारित गतिविधि के कारण कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

    कब तक बंद करेगी सेवा

    • बैंक ने बताया कि सेवाएं 23 मार्च 2024 को 01:10 बजे और 02:10 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होंगी। हालांकि इस दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
    • ऐसे में आप यूपीआई लाइट के जरिए अपना काम चला सकते हैं। अगर आप यूपीआई लाइट के बारे में नहीं जानते हैं तो हम यहां आपको इसक बारे में बताने जा रहे हैं।
    • बता दें कि UPI LITE एक नया पेमेंट समाधान है, जो कम कीमत के लेनदेन करने के लिए NPCI कॉमन लाइब्रेरी (CL) एप्लिकेशन का उपयोग करता है, जो कि एक तय सीमा से नीचे निर्धारित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Tax Deadline: 31 मार्च से पहले जरूर निपटा लें ये काम, चेक करें लिस्ट

    कैसे इनेबल करें UPI लाइट

    जैसा कि हम जानते हैं कि SBI की सेवाओं के बंद होने पर आप यूपीआई लाइट का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको इसके तरीके के बारे में बता रहे हैं।

    • सबसे पहले अपना UPI ऐप खोलें।
    • अब ऐप की होम स्क्रीन पर UPI LITE सक्षम करने का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
    • इसके बाद नियम एवं शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें।
    • फिर UPI LITE में जोड़ने के लिए अमाउंट दर्ज करें और बैंक खाता चुनें।
    • इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें और आपका काम हो जाएगा।

    इसके बाद आप आसानी से कहीं भी और कभी भी पेमेंट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-Petrol diesel Price Today: देशभर में लागू हो गई पट्रोल- डीजल की नई कीमतें, जानिए आपके शहर में क्या है रेट