Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SBI, ICICI, PNB और Axis बैंक के लॉकर में सामान रखने का कितना है चार्ज, अभी जानिए

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 03:01 PM (IST)

    बैंक लॉकर के बारे में सभी जानते होंगे। आप अगर चाहें तो बैंक से अपने लिए लॉकर अलॉट करा सकते हैं लेकिन आमतौर पर बैंक इसके लिए चार्ज करते हैं। लॉकर का चार्ज उसके साइज पर निर्भर करता है।

    Hero Image
    SBI, ICICI, PNB और Axis बैंक के लॉकर में सामान रखने का कितना है चार्ज, अभी जानिए

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंक लॉकर के बारे में सभी जानते होंगे। बैंक द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाओं में से यह भी एक सुविधा है। आप अगर चाहें तो बैंक से अपने लिए लॉकर अलॉट करा सकते हैं लेकिन आमतौर पर बैंक इसके लिए चार्ज करते हैं। लॉकर का चार्ज उसके साइज पर निर्भर करता है। बहुत से लोग अपने कीमती सामानों को संभालकर रखने के लिए बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में चलिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और एक्सिस बैंक के बैंक लॉकर के चार्ज के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई लॉकर चार्ज

    एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार छोटे, मध्यम, बड़े और अतिरिक्त बड़े आकार के लॉकर के लिए बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में क्रमशः 2,000 रुपये, 4,000 रुपये, 8,000 रुपये और 12,000 रुपये का शुल्क लेता है जबकि अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे, मध्यम, बड़े और अतिरिक्त बड़े आकार के लॉकर के लिए क्रमशः 1,500 रुपये, 3,000 रुपये, 6,000 रुपये और 9,000 रुपये का शुल्क लिया जाता है। इसके साथ ही एसबीआई बैंक द्वारा एकमुश्त पंजीकरण शुल्क लिया जाता है, और वार्षिक किराए का भुगतान अग्रिम रूप किया जाता है।

    ICICI बैंक लॉकर चार्ज

    ICICI बैंक छोटे आकार के लॉकर के लिए 1,200 - 5,000 रुपये लेता है, मध्यम आकार वाले लॉकर के लिए 2,500 से 9,000 रुपये, बड़े आकार के लॉकर के लिए 4,000 से 15,000 रुपये और अतिरिक्त बड़े आकार वाले लॉकर के लिए 10,000 रुपये से 22,000 रुपये तक रेंट चार्ज करता है। इसके लिए बैंक सालाना लॉकर रेंट के पैसे एडवांस में ले लेता है। लॉकर किराए पर लेने के लिए आपके पास आईसीआईसीआई बैंक खाता होना चाहिए।

    पीएनबी बैंक लॉकर चार्ज

    PNB बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में लॉकर के आकार के आधार पर 2000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक चार्ज करता है जबकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 1250 रुपये से 10,000 रुपये तक चार्ज करता है। इसके अलावा पीएनबी लॉकरधारक एक साल में 12 बार ही लॉकर को फ्री में विजिट कर सकते हैं। इसके बाद 13वीं विजिट से हर विजिट पर 100 रुपये का चार्ज लगेगा।

    एक्सिस बैंक लॉकर चार्ज

    एक्सिस बैंक ग्रामीण क्षेत्र में आकार के आधार पर 1400 रुपये से 10000 रुपये तक चार्ज करता है। वहीं, अर्ध-शहरी इलाकों में 1600 से 11000 रुपये तक चार्ज करता है जबकि मेट्रो/शहरी इलाकों में 2700 रुपये से 12960 रुपये तक चार्ज करता है।

    (नोट- लॉकर के शुल्क में बदलाव संभव हैं। जब आप बैंक में लॉकर लेने के लिए जाएं तो शुल्क के बारे में बैंक अधिकारियों से जान लें।)