Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI vs HDFC vs Canara vs ICICI Bank: किस बैंक में मिल रहा है सबसे सस्ता लॉकर, जानिए चार्जेस से लेकर सभी डिटेल

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 02:00 PM (IST)

    Latest Bank Locker Fees कोई भी कीमती सामान रखने के लिए बैंक लॉकर एक सुरक्षित जगह मानी जाती है। ऐसे में किसी भी बैंक में लॉकर लेने से पहले चार्जेस की तुलना कर लेनी चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    बैंक लॉकर लेने से पहले उनके चार्जेस की तुलना करनी चाहिए।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  भारत के लगभग सभी बड़े बैंक अपने ग्राहकों को कीमती सामान सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की सुविधा मुहैया कराते हैं। बैंक लॉकर को काफी सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि इसमें बैंक काफी एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जोड़ता है। इसके लिए बैंक आपसे हर महीने एक फीस चार्ज करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि देश बड़े बैंक लॉकर की सुविधा के लिए कितनी फीस हर महीने चार्ज करते हैं।

    SBI के लॉकर चार्जेस

    देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से मेट्रो और शहरी ग्राहकों से स्मॉल साइज के लॉकर के लिए 1500 रुपये + जीएसटी लिए जाते हैं। वहीं, ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए ये चार्ज 1000 रुपये+ जीएसटी होता है। मीडियम साइज के लॉकर के लिए मेट्रो और शहरी क्षेत्र के ग्राहकों से 3000 रुपये + जीएसटी और ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए से 2000 रुपये+ जीएसटी लिए जाते हैं।

    HDFC Bank के लॉकर चार्जेस

    एचडीएफसी बैंक में भी लॉकर चार्जेस साइज पर निर्भर करते हैं। ये 1350 रुपये से लेकर 20000 रुपये प्रतिमाह तक जाते हैं।

    मेट्रो शहरों के लोगों को एक्स्ट्रा स्मॉल के लिए 1350 रुपये, स्मॉल के लिए 2200 रुपये, मीडियम के लिए 4000 रुपये, एक्स्ट्रा मीडियम 4400 रुपये, लार्ज के लिए 10000 रुपये, एक्स्ट्रा 10000 रुपये, एक्स्ट्रा लार्ज 20000 रुपये चुकाने होंगे। बता दें, इन चार्जेस में जीएसटी शामिल नहीं है।

    केनरा बैंक के लॉकर चार्जेस

    केनरा बैंक के मेट्रो क्षेत्र के ग्राहकों को स्मॉल के लिए 2000 रुपये, मीडियम के लिए 4000 रुपये, लार्ज के लिए 7000 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज के लिए 10000 रुपये देने होंगे।

    शहरी और अर्धशहरी क्षेत्र के ग्राहकों को स्मॉल के लिए 1500 रुपये, मीडियम के लिए 3000 रुपये, लार्ज के लिए 6000 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज के लिए 8000 रुपये चुकाने होंगे।

    ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को स्मॉल के लिए 1000 रुपये, मीडियम के लिए 2000 रुपये, लार्ज के लिए 4000 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज के लिए 6000 रुपये चुकाने होंगे।

    ICICI Bank के लॉकर चार्जेस

    आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को स्मॉल साइज के लॉकर के लिए 1200- 5000 रुपये, मीडियम साइज के लॉकर के लिए 2500- 9000 रुपये, लार्ज साइज के लॉकर के लिए 4000-15000 रुपये और एक्स्ट्रा साइज के लॉकर के लिए 10000-22000 रुपये देने होंगे।