SBI कस्टमर हैं? ऐसे चेक करें अकाउंट स्टेटमेंट, पासबुक अपडेट कराने के लिए भी नहीं करनी होगी मशक्कत
SBI Bank Account Holders बैंक के योनो एप के जरिए अपना अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंक अकाउंट से लेनदेन करने वालों को अपने अकाउंट स्टेटमेंट पर हमेशा नजर रखनी चाहिए। इससे खाते से किसी तरह की कटौती को तत्काल रिपोर्ट करने में मदद मिलती है। इसके अलावा फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने में भी मदद मिलती है। अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) के ग्राहक हैं तो बहुत आसानी से ऑनलाइन अपने अकाउंट स्टेटमेंट को देख सकते हैं। SBI ने हाल में इस संबंध में ट्वीट करके अपने ग्राहकों को सूचित किया है। बैंक के मुताबिक अब SBI Yono App के जरिए अपना M-Passbook देख सकते हैं।
इसके अलावा आपको बैंक का पासबुक अपडेट कराने के लिए भी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। अब आप ब्रांच बंद होने के बाद भी बैंक के 'Swayam' मशीन के जरिए अपना पासबुक अपडेट करा सकते हैं। SBI ने ट्वीट कर कहा है, ''अपना पासबुक अपडेट कराने के लिए कतार में प्रतीक्षा करने की कोई जरूरत नहीं है। ऑटोमेटेड पासबुक प्रिंटिंग मशीन स्वयं के जरिए महज कुछ क्लिक में आप पासबुक अपडेट और प्रिंट कर सकते हैं। इसके साथ ही योनो लाइट एप के m-Passbook एप के जरिए भी आप अपना पासबुक अपडेट कर सकते हैं।''
No need to wait in a queue to update your passbook. With Swayam - the Automated Passbook Printing machine, have it updated and printed in just a few clicks. Additionally, you could also update your passbook via m-Passbook feature in YONO Lite app.#SBI #DigitalIndia #GoDigital pic.twitter.com/H79IMUTMGm
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 16, 2019
आइए जानते हैं आप SBI Yono App के जरिए अपना m-passbook कैसे देख सकते हैं।
- सबसे पहले SBI का Yono app प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।
- इसके बाद इस एप में लॉगिन करिए।
- लॉगिन करने के बाद आपको 'Accounts' पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप My Balance पर क्लिक कीजिए।
- इसमें आपको सेविंग अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा।
- अब आप mPassbook देख सकते हैं।
- mPassbook में आपके लेनदेन का पूरा ब्योरा मिल जाएगा।
आइए, अब जानते हैं कि आप बैंक के पासबुक प्रिंटिंग मशीन के जरिए खुद पासबुक कैसे अपडेट कर सकते हैं। यहां बताना जरूरी है कि आप इस मशीन के जरिए अपने सेविंग खाते के साथ-साथ RD और PF खाते का पासबुक भी अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पासबुक पर बैंक की ओर से केवल एक बारकोड लगवाना होता है। इसके बाद Kiosk पर लैंग्वेज सेलेक्ट करना होता है। इसके बाद अपने पासबुक का लास्ट प्रिंटेड पेज इंसर्ट करें। इसके बाद प्रिंटिंग शुरू हो जाएगी। एक पेज भर जाने के बाद पृष्ठ पलटकर आगे का स्टेटमेंट प्रिंट करिए। यह बिल्कुल आसान प्रक्रिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।