SBI क्लर्क को कितनी मिलती है सैलरी? कौन-कौन से भत्ते; कटौती के बाद इन-हैंड कितना मिलता है?
SBI Clerk Salary एसबीआई क्लर्क की नौकरी की बैंकिंग सेक्टर में बड़ी डिमांड है। क्योंकि यह एक सरकारी जॉब है। SBI क्लर्क का शुरुआती वेतन 17900 रुपये प्रति माह है। हालांकि अन्य भत्ते मिलाकर एसबीआई क्लर्क की ग्रॉस सैलरी बढ़ जाती है। महानगर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सैलरी की संरचना अलग हो सकती है।

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज, 11 जून को SBI क्लर्क फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। यह नतीजे एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। SBI क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। मेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना जाता है। क्या आप जानते हैं एसबीआई क्लर्क को क्या सैलरी और भत्ते मिलते हैं।
SBI क्लर्क की नौकरी की बैंकिंग सेक्टर में बड़ी डिमांड है, इसलिए लाखों उम्मीदवार यह परीक्षा देते हैं। चूंकि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी सेक्टर का बैंक है इसलिए यहां क्लर्क से लेकर अधिकारियों को अच्छा वेतनमान व भत्ते आदि मिलते हैं।
कितनी होती एसबीआई क्लर्क की सैलरी
SBI क्लर्क का शुरुआती वेतन 17,900 रुपये प्रति माह है। हालांकि, अन्य भत्ते मिलाकर एसबीआई क्लर्क की ग्रॉस सैलरी लगभग 46000 रुपये हो जाती है, जबकि कटौती के बाद, एसबीआई क्लर्क को इन हैंड सैलरी के तौर पर 42327 मिलते हैं। महानगर, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सैलरी की संरचना अलग हो सकती है।
सैलरी के साथ मिलते हैं ये अन्य भत्ते
महंगाई भत्ता (DA): एसबीआई क्लर्क, बढ़ती महंगाई के आधार पर डियरेंस अलाउंस पाने का हकदार होता है, इसलिए हर साल महंगाई भत्ता मिलने से सैलरी में बढ़ोतरी होती है।
HRA: एसबीआई क्लर्क की सैलरी में HRA (हाउस रेंट अलाउंस) का भी प्रावधान होता है। हालांकि, घर के किराये से जुड़ा भत्ते की राशि पोस्टिंग के लोकेशन पर निर्भर करती है।
अन्य भत्ते और सुविधाएँ: एसबीआई क्लर्क को मेडिकल रिम्बरसमेंट समेत विभिन्न भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।