Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Cards IPO: आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ, जानिए खास बातें

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2020 12:28 PM (IST)

    SBI Cards IPO एसबीआई कार्ड्स की इस आईपीओ के जरिए 10350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर भी शामिल हैं।

    SBI Cards IPO: आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ, जानिए खास बातें

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एसबीआई कार्ड्स एंड पेंमेंट सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 2 मार्च यानी आज से खुल गया है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट कार्ड इकाई है। SBI Cards क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में भारत में दूसरे नंबर की कंपनी है। एसबीआई कार्ड्स के पास 18 फीसद मार्केट शेयर हैं। इस मामले में HDFC 25 फीसद मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई कार्ड्स की इस आईपीओ के जरिए 10,350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर भी शामिल हैं। आइपीओ में 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश हो रही है। एसबीआई कार्ड्स का यह आईपीओ 5 मार्च को बंद हो जाएगा।

    आइए एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं-

    1. इश्यू प्राइस: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 750-755 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

    2. फेस वैल्यू: इस ऑफर में एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी।

    3. मार्केट लॉट: इस आईपीओ में 19 शेयरों का एक मार्केट लॉट है। अर्थात न्यूनतम 19 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इस तरह प्राइस बैंड की उच्च कीमत के अनुसार, निवेशकों को एक लॉट की कीमत 14,345 रुपये पड़ेगी।

    4. आकार: एसबीआई कार्ड्स आईपीओ में 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और करीब 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए पेशकश होगी।

    5. बिक्री की पेशकश: SBI Cards आईपीओ में 130,526,798 तक इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश होगी। इसमें SBI द्वारा बेचे जाने वाले 37,293,371 शेयर और Carlyle ग्रुप द्वारा ऑफर किये जाने वाले 93,233,427 शेयर शामिल हैं।

    6. आरक्षण और छूट:   इस आईपीओ में 18.65 लाख शेयर एसबीआई कार्ड्स के कर्मचारियों और 130.53 लाख शेयर एसबीआई के शेयरधारकों के कल लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर, क्‍यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर, एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर और आरआईआई के लिए 4,27,81,188 शेयर रखे गए हैं। कंपनी के कर्मचारियों को 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

    7. कंपनी में हिस्सेदारी: एसबीआई कार्ड्स एंड पेंमेंट सर्विसेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी 76 फीसद है। इसके अलावा बाकी के शेयर Carlyle ग्रुप के पास हैं। एसबीआई कार्ड्स के पास करीब 90 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

    8. एंकर इंवेस्टर्स से निवेश : एसबीआई कार्ड्स ने IPO से पहले 74 एंकर इंवेस्टर्स से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन इन्वेस्टर्स में सिंगापुर सरकार, सिंगापुर की मौद्रिक अथॉरिटी, एचडीएफसी म्युचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिरला म्युचुअल फंड शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner