Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Annuity Plan: एसबीआई की इस योजना में एक बार निवेश कर पा सकते हैं हर महीने इनकम, एफडी जितना ही सुरक्षित

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 12:04 PM (IST)

    SBI Annuity Plan एन्युटी प्लान भी बैंक एफडी के जितना ही सुरक्षित होता है। इसमें और बैंक एफडी में सबसे बड़ा अंतर यही है कि एन्युटी में ग्राहकों को हर महीने बैंक की ओर से भुगतान किया जाता है जबकि एफडी में हमेशा मैच्योरिटी पर भुगतान किया जाता है।

    Hero Image
    SBI Annuity Plan interests Rates Best plan for monthly income in hindi

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी हर महीने आय पाने के लिए सुरक्षित बचत योजना की तलाश कर रहे हैं और इस बात पर कंफ्यूज हो रहे हैं कि एन्युटी प्लान लेना चाहिए या फिर एफडी योजना में निवेश करना चाहिए। इसकी जानकारी आपको हम अपने इस लेख में देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए हमने एसबीआई एन्युटी प्लान और एफडी प्लान का विश्लेषण किया है कि आप किस तरह से इन सुरक्षित बचत योजनाओं में मासिक आय प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

    एसबीआई एन्युटी प्लान और एफडी प्लान में अंतर

    एफडी में कोई भी ग्राहक एक निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा कर सकता है और अवधि पूरी होने के बाद मैच्योरिटी पर उसे ब्याज को मिलाकर पहले से तय की गई रकम का भुगतान कर दिया जाता है। वहीं, एन्युटी प्लान में ग्राहक की ओर से जमा की गई रकम को पहले से ही चुनी हुई अवधि में हर महीने किस्त के रूप में ब्याज के साथ भुगतान कर दिया जाता है।

    एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एन्युटी प्लान के अंतर्गत ग्राहक लंप सम राशि को एक निश्चित अवधि के लिए जमा कर सकते हैं, जिसके बाद बैंक की और से इस राशि को समान किस्तों में बांटकर हर महीने ब्याज के साथ लौटा दी जाती है। एन्युटी प्लान की मैच्योरिटी पर राशि शून्य रह जाती है।

    एसबीआई एन्युटी प्लान पर ब्याज

    एसबीआई एन्युटी प्लान में एफडी के समान ही ब्याज दर दी जाती है। इसमें कोई भी अवधि चुनने पर एफडी में जो ब्याज चल रही होती है। बैंक की ओर से वही दी जाती है। एसबीआई एन्युटी प्लान में आपको 5 साल तक हर महीने बैंक से 1000 रुपये लेने के लिए कम से कम 60,000 रुपये जमा करने होंगे, जिन्हें बैंक के द्वारा हर महीने ब्याज से साथ दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें-

    IPO: आज से खुले Bikaji Food और Global Health के आईपीओ, निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका, जानें सभी डिटेल

    Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स