SBI Annuity Deposit Scheme: बैंक से हर माह मिलेगी नियमित पेंशन, जानें कौन कर सकता है निवेश
SBI Annuity Deposit Scheme इस योजना में निवेश के बाद आपको हर महीने मिलने वाली राशि में मूलधन का एक हिस्सा और ब्याज शामिल होता है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस समय कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन है। इस वजह से लोगों की आजीविका पर भी असर पड़ा है। कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं तो कई लोगों के वेतन में कटौती है गई है। आप अगर ऐसे समय में रिटायर हो रहे हैं तो रिटायरमेंट के समय मिलने वाली एकमुश्त राशि का निवेश आप सोच-समझकर करना चाहते होंगे ताकि मुश्किल के इस वक्त में आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और आपको हर महीने एक निश्चित पेंशन राशि भी मिल जाए। देश के सबसे बड़े बैंक की Annuity Deposit Scheme इसी तरह की एक योजना है। इस योजना में आपको एक बार एकमुश्त निश्चित राशि जमा करनी होती है। इसके बाद बैंक पेंशन या EMI की तरह हर माह आपको एक निश्चित राशि देता है।
SBI Annuity Deposit Scheme में निवेश के बाद आपको हर महीने मिलने वाली राशि में मूलधन यानी प्रिंसिपल अमाउंट का एक हिस्सा और ब्याज शामिल होता है। इस स्कीम के तहत ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर किया जाता है। इस योजना के तहत आप जिस तारीख को एकमुश्त राशि जमा कराते हैं, अगले महीने से आपको उसी तारीख को मासिक पेंशन मिलेगी। हालांकि, यहां यह जानना जरूरी है कि अगर आपने किसी महीने की 29, 30 या 31 तारीख को रुपये जमा किए हैं और अगले महीने में इनमें से कोई तारीख नहीं पड़ रहा है तो आपको अगले महीने की पहली तारीख को पैसे मिलेंगे।
ब्याज: इस स्कीम में निवेश करने पर आपको टर्म डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज की दर से ही इंटरेस्ट मिलता है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक बैंक अभी एक से दस साल तक की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.7 फीसद की दर से ब्याज दे रहा है।
आइए इस स्कीम से जुड़ी इन खास बातों को जानते हैंः
- SBI Annuity Deposit Scheme के तहत 36/60/84 या 120 माह यानी तीन साल, पांच साल, सात साल या दस साल के लिए राशि जमा करायी जा सकती है।
- इस योजना में कम-से-कम 25,000 रुपये निवेश किया जा सकता है।
- इस स्कीम में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
- SBI के कर्मचारियों और पेंशनर्स को अन्य लोगों के मिलने वाले ब्याज से एक फीसद ज्यादा रेट से ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अन्य लोगों के मुकाबले 0.50 फीसद ज्यादा ब्याज मिलेगा।
- निवेशकर्ता की मौत की स्थिति में इस योजना को तय मियाद से पहले बंद कराया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।