संजय मल्होत्रा के आरबीआई गवर्नर बनने पर Share Market ने कैसी प्रतिक्रिया दी, रुपये का क्या है हाल?
संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर नियुक्त किए गए हैं। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर से होगी। मल्होत्रा की नियुक्ति पर शेयर बाजार और करेंसी मार्केट ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि शक्तिकांत दास के जाने से अनिश्चतता आई है क्योंकि कार्यकाल में रुपये को गिरावट से बचाने की नीति अपनाई गई थी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को आरबीआई का नया गवर्नर (Sanjay Malhotra RBI Governor) नियुक्त किया गया है। वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। मल्होत्रा की नियुक्ति पर शेयर बाजार ने मिली-जुली प्रतिक्रिया (Share Market Reaction) दी है।
सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट आई, लेकिन यह जल्द ही रिकवर हो गया। विदेशी फंडों के ताजा प्रवाह और एशियाई बाजारों में तेजी ने भी बाजारों की वापसी में योगदान दिया। वहीं, रुपये की बात करें, तो यह डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में दिख रही तेजी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली। दो दिनों की सुस्ती के बाद निवेशकों को सस्ते वैल्यूएशन पर खरीदारी का मौका मिल गया। SBI, कोटक महिंद्रा और ICICI बैंक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इससे जाहिर होता है कि बैंकिंग सेक्टर मल्होत्रा की नियुक्ति से खुश है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, "चीन के शीर्ष नेताओं ने संकेत ने दिया है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को रिवाइव करने के लिए अगले साल और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।" इससे एशियाई बाजारों में तेजी आई, जिसका फायदा भारतीय स्टॉक मार्केट को भी मिला है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 71.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,648.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक गिरकर 81,508.46 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 58.80 अंक गिरकर 24,619 के स्तर पर आ गया था।
रुपये का क्या है हाल?
मंगलवार को सुबह के कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरकर 8 पैसे बढ़कर 84.78 प्रति डॉलर (Rupee Performance) पर पहुंच गया। इसे ताजा विदेशी फंड प्रवाह और घरेलू इक्विटी में सकारात्मक रुझान का सहारा मिला। सरकार ने सोमवार को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का 26वां गवर्नर नियुक्त किया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि शक्तिकांत दास के जाने से अनिश्चितता आई है, क्योंकि उनके कार्यकाल में ऐसी नीतियां अपनाई गई थीं, जिनसे रुपये में बड़ी गिरावट नहीं आई। सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा, "साथ ही, राजस्व संबंधी चिंताओं पर आर्थिक स्थिरता को प्राथमिकता देने वाले संजय मल्होत्रा के रुख ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं।"
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.80 पर खुला और सीमित दायरे में घूमते हुए डॉलर के मुकाबले 84.78 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 8 पैसे की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह डॉलर के मुकाबले 84.82 पर कारोबार कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।