Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग लाई दुनिया का पहला कर्व स्क्रीन फोन

    सियोल। लचीली स्क्रीन वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लांच करने की रेस में सैमसंग ने अपनी प्रतिस्पर्धी एलजी पर बढ़त बना ली है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट का नया वेरिएंट गैलेक्सी राउंड लांच किया है, जो दुनिया का पहला कर्व स्क्रीन फोन है। इस स्क्रीन को दायें से बायें हल्का मोड़ा जा सकता है। सोमवार को ही एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अगले महीने ऐसा फो

    By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    सियोल। लचीली स्क्रीन वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लांच करने की रेस में सैमसंग ने अपनी प्रतिस्पर्धी एलजी पर बढ़त बना ली है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट का नया वेरिएंट गैलेक्सी राउंड लांच किया है, जो दुनिया का पहला कर्व स्क्रीन फोन है। इस स्क्रीन को दायें से बायें हल्का मोड़ा जा सकता है। सोमवार को ही एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अगले महीने ऐसा फोन लांच करने की घोषणा की थी, जिसका स्क्रीन ऊपर से नीचे की ओर कर्व होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने एक बयान में कहा कि 5.7 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी राउंड को दायीं से बायीं ओर हल्का मोड़ा जा सकता है। इसका वजन गैलेक्सी नोट3 से कम है। इसकी ग्रिप बाजार में मौजूद अन्य फ्लैट स्क्रीन मॉडल्स की तुलना में ज्यादा बेहतर है। इसका एक अहम फीचर इसका टिल्ट फंक्शन है। इसकी मदद से स्क्रीन ऑफ होने पर भी उपयोगकर्ता मिस्ड कॉल औैर बैटरी लाइफ जैसी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल फोन की स्क्रीन पर दायीं या बायीं ओर हल्का दबाब डालना होगा। इसके जरिये मीडिया फाइल्स को भी स्क्रॉल किया जा सकता है।

    यह फोन फिलहाल केवल दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध होगा। सैमसंग ने यह जानकारी नहीं दी है कि इसे अन्य बाजारों में कब तक उतारा जाएगा। हाई एंड स्मार्टफोन बाजार में एलजी और एप्पल को चुनौती देने के लिए सैमसंग ने मुड़ने वाले फोन को अहम हथियार बनाया है।