सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेल को तीसरी तिमाही में 616 करोड़ का शुद्ध लाभ

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 08 Feb 2019 09:55 AM (IST)

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2018) में 616 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। ...और पढ़ें

    सेल को तीसरी तिमाही में 616 करोड़ का शुद्ध लाभ

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2018) में 616 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह राशि महज 43 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की ही पिछली तिमाही के 554 करोड़ रुपये के मुकाबले भी लाभ में 11 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। सेल ने तीसरी तिमाही में कुल 15,660 करोड़ रुपया का कुल कारोबार किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 15,190 करोड़ रुपये के मुकाबले तीन फीसद अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने उत्पादन और वित्तीय दोनों मोर्चो पर बेहतर निष्पादन किया है। यही नहीं, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर, 2018) में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले सभी वित्तीय मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सेल ने समीक्षाधीन अवधि में 43 लाख टन कच्चे स्टील का उत्पादन किया है, जो अब तक की किसी भी तिमाही का सर्वाधिक उत्पादन है। यह वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के 39 लाख टन के मुकाबले 10 फीसद अधिक है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें