Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saatvik Green Energy IPO GMP दे रहा इतनी ज्यादा कमाई कराने के संकेत, आज से पैसा लगाने का मौका

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:19 AM (IST)

    सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy IPO GMP) का IPO 19 सितंबर को खुला और 23 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। कंपनी ने प्रति शेयर 442 रुपये से 465 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस IPO के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल शामिल हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 269 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    Hero Image
    Saatvik Green Energy IPO GMP दे रहा इतनी ज्यादा कमाई कराने के संकेत

    नई दिल्ली। सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy IPO) का IPO में आज यानी 19 सितंबर से पैसा लगा सकते हैं। Saatvik Green Energy IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन  23 सितंबर होगा। भारत में सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल के निर्माता और एकीकृत सौर परियोजना समाधान प्रदाता ने प्रति इक्विटी शेयर 442 रुपये से 465 रुपये के बीच  प्राइस बैंड तय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    900 करोड़ रुपये के आईपीओ में 700 करोड़ रुपये वैल्यू के 1.51 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 200 करोड़ रुपये वैल्यू के 43 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल एलीमेंट शामिल हैं।

    कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से पहले गुरुवार को एंकर निवेशकों से 269 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने नौ एंकर निवेशकों को 465 रुपये प्रति शेयर की दर से 57.94 लाख शेयर अलॉट किए। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों में लिस्ट होंगे।

    IPO GMP कितना है

    सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 19 सितंबर को 5:55 बजे तक 65 रुपये प्रति शेयर था। नए GMP IPO प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा से 13.98% अधिक प्रीमियम पर 530 रुपये प्रति शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत दर्शाता है। बता दें यह डेटा InvestorGain से लिया गया है। GMP आधिकारिक डेटा नहीं है और यह अटकलों पर आधारित है।

    कंपनी के बारे में

    सात्विक ग्रीन एनर्जी एक सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी जून तक ऑपरेटिंग कैपेसिटी 1.8 गीगावाट थी। कंपनी के सौर ऊर्जा उत्पादों में मोनो पीईआरसी मॉड्यूल और एन-टॉपकॉन सौर मॉड्यूल शामिल हैं। यह आवासीय, वाणिज्यिक और उपयोगिता पैमाने की सौर परियोजनाओं सहित कई एप्लिकेशन और क्षेत्रों के लिए उपयुक्त हैं।

    सात्विक ग्रीन एनर्जी सौर परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाएँ भी प्रदान करती है, जिनमें जमीन पर स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र और छत पर स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं। यह ग्राहकों को संचालन और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करती है।

    मुनाफे का उपयोग

    इस निर्गम से प्राप्त राशि कंपनी की सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में गोपालपुर में 4 गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 477.23 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

    सात्विक ग्रीन एनर्जी भी सहायक कंपनी के बकाया उधारों के पूर्व भुगतान या निर्धारित पुनर्भुगतान के लिए 166.44 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी, जबकि यह मूल स्तर पर कुछ उधारों को चुकाने के लिए 10.82 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी, जबकि शेष धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अलग रखी जाएगी।

    "IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)