Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में मंदी की आहट के बीच S&P Global का भारत पर भरोसा कायम, बरकरार रखा जीडीपी ग्रोथ का अनुमान

    SP Global अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विकास दर के अनुमान को 7.3 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। यह अनुमान ऐसे समय पर आया है जब महंगाई के कारण दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी में जाने का खतरा बना हुआ है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 12:34 PM (IST)
    Hero Image
    S&P projects India GDP growth at 7.3 percent in this financial year

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एस&पी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रह सकती है। आने वाले समय में हम इसके नीचे जाने का जोखिम देख रहे हैं। महंगाई को लेकर कहा कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई आरबीआई की ओर से तय की गई उच्चतम दर 6 प्रतिशत से अधिक रह सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया प्रशांत क्षेत्र का इकोनॉमिक आउटलुक बताते हुए एस&पी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के बाद तेजी से उभर रही है। देश के अंदर से आ रही घरेलू मांग से अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिल रहा है।

    विकास दर का अनुमान

    एस&पी ने कहा कि हम भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास दर के अनुमान को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। हालांकि उन्हें कहा कि हम इस विकास दर के नीचे जाने का जोखिम देख रहे हैं।

    दूसरी रेटिंग एजेंसियों का अनुमान

    इससे पहले अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2022-23 के विकास दर अनुमान को 7.8 प्रतिशत घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया था। इंडिया रेटिंग्स & रिसर्च वित्त वर्ष 2022-23 के विकास दर अनुमान को 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 7.5 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया था।

    आरबीआई का अनुमान

    भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर चालू वित्त वर्ष (2022-23) में 7.2 प्रतिशत रह सकती है। पिछले वित्त वर्ष में यह 8.7 प्रतिशत थी।

    ब्याज दर बढ़ा सकता है आरबीआई

    एस&पी ने कहा है कि बढ़ती महंगाई के चलते इस वित्त वर्ष में आरबीआई ब्याज दर को 5.9 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। पिछले चार महीनों में महंगाई को काबू करने के आरबीआई ब्याज दर को 1.4 प्रतिशत तक बढ़ा चुका है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    मंदी की आशंका के बीच बढ़ी डॉलर की मांग, ब्रिटिश पाउंड में रिकॉर्ड गिरावट

    Education Loan में बढ़ता एनपीए बना मुसीबत, अब लोन अप्रूव करने में सावधानी बरत रहे हैं बैंक