Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

26 अप्रैल को IPO लाएगा S CHAND, 750 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

एस चांद अपना आईपीओ 26 अप्रैल को ला रही है

By Surbhi JainEdited By: Updated: Thu, 20 Apr 2017 12:58 PM (IST)
Hero Image
26 अप्रैल को IPO लाएगा S CHAND, 750 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

नई दिल्ली (जेएनएन)। टैक्स बुक पब्लिशिंग कंपनी एस चांद का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 26 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच खुलेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 700 से 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसका प्राइस बैंड 660 से 670 रुपये के बीच तय किया गया है। कंपनी के आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। इसमें प्राइवेट इक्विटी प्लेयर्स एवरस्टोन कैपिटल और आईएफसी अपने करीब 60 लाख शेयर बेचेंगे।

आईपीओ से जुटाई गई रकम कहां होगी इस्तेमाल?
आईपीओ के जरिए जुटाई राशि का इस्तेमाल लोन के रीपेमेंट, प्री पेमेंट और सामान्य वाणज्यिक उदेश्यों को पूरा करने के लिए होगा। बीते वर्ष कंपनी ने छाया प्रकाशनी प्राइवेट लिमिटेड का 74 फीसद आउटस्टैंडिंग शेयर कैपिटल को एक्वायर कर लिया था।

कंपनी एजुकेशन सेगमेंट में कंटेंट, सॉल्यूशन और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। नील्सन के मुताबिक वित्त वर्ष 2016 में रेवेन्यु के मामले में के-12 एजुकेशन कंटेंट एक दिग्गज कंपनी रही है। सीबीएसई और आईसीएसई में मजबूत उपस्थिति के साथ ही यह भारत के तमाम बोर्ड्स (राज्य स्तर पर) से जुड़े स्कूलों में अपनी जगह बना रही है।

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और क्रेडिट सूईस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। कंपनी नॉलेज प्रोडक्ट और सर्विसेज में से कुल 53 उपभोक्ता ब्रैंड्स ऑफर करती है, इनमें एस चांद, विकास, मधुबन, सरस्वती, डेस्टीनेशन सक्सेस और इग्नाइटर शामिल है।