Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RVNL Share: कल फोकस में रहेगा शेयर, शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आया था बड़ा अपडेट

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 04:00 PM (IST)

    RVNL Share सोमवार को निवेशकों की नजर रेलवे सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमेटिड (Rail Vikas Nigam Ltd.-RVNL) पर बनी रहेगी। दरअसल शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि उसे पूर्वी रेलवे की तरफ से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है। इस खबर के बाद एक्सपर्ट का मानना है कि सोमवार को शेयर आ सकती है। शुक्रवार को शेयर 420.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

    Hero Image
    RVNL Share में दिख सकती है शानदार तेजी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में कल से नया कारोबारी हफ्ता शुरू होगा। यह सप्ताह नवंबर का आखिरी कारोबारी सप्ताह है। सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार के निवेशकों का फोकस रेलवे सेक्टर की कंपनी रेल विकास निगम लिमेटिड (Rail Vikas Nigam Ltd.-RVNL) के शेयर (RVNL Share) पर बनी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को बाजार होने के बाद कंपनी ने अहम जानकारी दी थी। इस जानकारी के बाद निवेशकों को उम्मीद है कि सोमवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर सकता है। कंपनी ने बताया कि उसे पूर्वी रेलवे से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है।

    कंपनी को मिला इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट

    RVNL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे पूर्वी रेलवे से एक स्वीकृति पत्र (LoA) हासिल मिला। इस पत्र के अनुसार RVNL को इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में भूमि कार्य, पुल निर्माण और रेलवे ट्रैक बिछाने, लेवल क्रॉसिंग आदि काम शामिल है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 837.67 करोड़ रुपये है। कंपनी को कालीपहाड़ी और प्रधानखुता के बीच काम करना है। यह मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे बीजी लाइन है।

    कंपनी का यह प्रोजेक्ट ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी ने SCPL के साथ जीवी किया है। इस जीवी में RVNL के पास 74 फीसदी और SCPL के पास 26 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा कि उसे यह प्रोजेक्ट घरेलू संस्था के जरिए मिला है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 36 महीने का समय लग सकता है।

    कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति

    RVNL द्वारा जारी हुए दूसरी तिमाही नतीजे (RVNL Q2 Result) के अनुसार कंपनी का साल-दर-साल के हिसाब से नेट प्रॉफिट 27 फीसदी गिरकर 286.9 करोड़ रुपये रहा। इस वजह सं कंपनी के ऑपरेशनल मार्जिन और इनकम में भी गिरावट आई। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल इनकम 1.2 फीसदी घटकर 4,855 करोड़ रुपये रहा। वहीं, EBITDA भी 9 फीसदी गिरकर 271.5 करोड़ रुपये रहा।

    यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी कर रहें इंतजार! आठवें वेतन आयोग लागू होते ही कितनी बढ़ेगी सैलरी

    कैसा है शेयर का हाल (RVNL Share Performance)

    22 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.25 रुपये या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 420.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। BSE Analytics के अनुसार पिछले पांच सत्रों में कंपनी का स्टॉक 1.98 फीसदी चढ़ा। एक साल में कंपनी के शेयर में 19.83 फीसदी की तेजी आई। वहीं बीते छह महीने में कंपनी के स्टॉक में 6.60 फीसदी की तेजी आई।

    यह भी पढ़ें: ग्रेच्युटी के लिए नॉमिनी बनाने का क्या है प्रोसेस, ताकि परिवार में न हो कोई विवाद