एक साल से घाटे में था रेल स्टॉक, 6 दिन में मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट; मार्केट बंद होते ही आई खबर, अब सोमवार को रॉकेट बनेंगे शेयर?
RVNL Share Price रेल कंपनी RVNL को एक हफ्ते में दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट साउथ सेंट्रल रेलवे ने दिया है जो 213 करोड़ रुपए का है। प्रोजेक्ट के तहत कंपनी साउथ सेंट्रल रेलवे की बिजली आपूर्ति प्रणाली को बेहतर बनाने का काम करेगी ताकि ट्रेनों की रफ्तार और सुरक्षा दोनों को बढ़ाया जा सके। कंपनी को पहले साउथ रेलवे से 143 करोड़ का ऑर्डर मिल चुका है।

नई दिल्ली| RVNL Share Price : रेलवे की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के लिए बड़ी खुशखबरी है। उसे एक हफ्ते में दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जो साउथ सेंट्रल रेलवे ने दिया है। यह प्रोजेक्ट 213 करोड़ रुपए का है, जिसके तहत कंपनी साउथ सेंट्रल रेलवे की बिजली आपूर्ति प्रणाली को बेहतर बनाने का काम करेगी। RVNL को इस प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिल चुका है। यह काम विजयवाड़ा डिवीजन के अंतर्गत दुव्वड़ा-राजहमुंद्री और समलकोट-काकिनाडा पोर्ट सेक्शन में किया जाएगा। कंपनी को पिछले हफ्ते ही साउथ रेलवे से 143 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला था। माना जा रहा है कि सोमवार को कंपनी के शेयर रॉकेट बन सकते हैं।
क्या है प्रोजेक्ट का काम?
इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा 1X25kV ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम (OHE) को 2X25kV में बदला जाएगा। इसके साथ ही फीडर लाइन और अर्थिंग वर्क्स भी किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट 195.5 रूट किलोमीटर के बीच किया जाएगा। प्रोजेक्ट की कुल कीमत 213,22,48,546 रुपए है, जिसमें 40% अग्रिम और 60% दो किश्तों में भुगतान होगा। इसमें टैक्स अलग से जोड़े जाएंगे। कंपनी को यह प्रोजेक्ट 24 महीने में पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें- Railway की सरकारी कंपनी को मिला ₹143 करोड़ का बड़ा ऑर्डर; 1880% उछले शेयर, सोमवार को मचाएंगे धूम?
क्यों खास है प्रोजेक्ट?
यह प्रोजेक्ट RVNL के नियमित काम का हिस्सा है। लेकिन इसकी खासियत यह है कि इससे रेलवे नेटवर्क की बिजली सप्लाई और संचालन में बड़ा सुधार होगा। इससे ट्रेनों की गति, सुरक्षा और क्षमता तीनों बेहतर होंगी। साउथ सेंट्रल रेलवे ने इस जिम्मेदारी के लिए RVNL को चुना है, जो कंपनी की विश्वसनीयता और काबिलियत को दिखाता है।
क्या होगा फायदा?
RVNL को इस प्रोजेक्ट से मुनाफा और नई पहचान मिलेगी। देश के रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी। अगर यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो जाता है तो RVNL को आगे और भी बड़े प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। RVNL के लिए यह एक और सफलता की सीढ़ी है।
कैसी है शेयरों की परफॉर्मेंस?
पांच साल पहले RVNL का शेयर 20 रुपए के आसपास था, जो अब 380 रुपए के आसपास पहुंच चुका है। कंपनी ने पांच साल में 1,838% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इसने पिछले एख साल मे निवेशकों को भारी नुकसान कराया है। इसमें पिछले एक साल में 40% तक की गिरावट देखी गई है। वहीं शुक्रवार भी इसके शेयरों में एक फीसदी की गिरावट देखी गई और 380.95 रुपए पर बंद हुए। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी के शेयरों में अब उछाल आ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।