इस रेल कंपनी को IRCON से मिला ₹178 करोड़ का बड़ा ऑर्डर; बाजार बंद होते ही आई खबर, सोमवार को भागेंगे शेयर
RVNL को IRCON से 178 करोड़ रुपए का बड़ा ठेका मिला है। यह खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आई। माना जा रहा है कि RVNL के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 10 स्टेशनों के बीच काम करना होगा जिसे 11 महीने में पूरा करना होगा।
नई दिल्ली| भारत सरकार की रेल कंपनी RVNL को दूसरी रेल कंपनी से 178 करोड़ रुपए का बड़ा ठेका मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे यह ऑर्डर इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) से मिला है। यह खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आई। माना जा रहा है कि RVNL के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।
क्या काम करेगी कंपनी?
RVNL के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में सिग्नलिंग और टेलीकॉम का काम मिला है। कंपनी को टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेटब्रिज (EIMWB) का सामान सप्लाई करना, सिग्नलिंग सिस्टम लगाना, टेस्टिंग और कमीशनिंग करनी होगी।
10 स्टेशनों के बीच होगा काम
प्रोजेक्ट के तहत 10 नए स्टेशनों पर डिस्ट्रिब्यूटेड या सेंट्रलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। इनमें ब्लॉक केबिन, सुराकछार, कटघोरा रोड, मटिन, सेनदुरगढ़, भिंगरा, पुतुवा, पुटीपाखाना, ढंगावन और भादी जैसे स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, भिंगरा और पेंड्रा रोड के बीच 6 नए इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (IBS) सिस्टम भी बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- UPI का मैजिक; ट्रांजैक्शन-सर्विस फ्री, फिरभी करोड़ों की कमाई कर रहे पेमेंट एप, पर कैसे? चौंका देगी ये जानकारी
साथ में नए सेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हेडक्वार्टर और ट्रैक साइड ट्रेन कंट्रोल कम्युनिकेशन इक्विपमेंट्स, नया टेलीफोन एक्सचेंज और EIMWB की स्थापना भी होगी। कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन यार्ड और SECL सिलो साइडिंग यार्ड के ईस्ट केबिन में मौजूदा सिस्टम में भी कुछ बदलाव होंगे।
कंपनी को ये सारा काम 11 महीने में पूरा करना है। 178.64 करोड़ के प्रोजेक्ट में ट्रांसपोर्ट, इंश्योरेंस, टैक्स, ड्यूटी सब शामिल है। RVNL का कहना है कि ये उसके रेगुलर बिजनेस का हिस्सा है।
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?
गरुवार को RVNL का शेयर NSE पर 328.60 रुपए के लेवल पर ओपन हुए। दिनभर में इसमें 0.48 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज और 324.75 रुपए पर बंद हुआ। RVNL के शेयरों ने पिछले एक साल में 41 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान कराया है।
इतना ही नहीं, कंपनी के शेयरों में एक महीने में 15 प्रतिशत और 6 महीने में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, इन नए ऑर्डर के बाद माना जा रहा है कि इस नए ऑर्डर से शेयरों में हलचल दिख सकती है।
67,000 करोड़ से ज्यादा है मार्केट कैप
रेल विकास निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे की मेजर इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है। यह मुख्य रूप से नई रेलवे लाइनों, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन, विद्युतीकरण, पुलों, कार्यशालाओं और अन्य रेलवे परियोजनाओं के निर्माण और सुधार का काम करती है। इसका मार्केट कैप करीब 67,586 रुपए है। रेवेन्यू 4,133 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 134 करोड़ रुपए है।
SOURCE- BSE
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।