सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar vs Rupee: रुपये के लिए शुभ रहा का आज दिन, डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे मजबूत

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 05:40 PM (IST)

    Dollar vs Rupee रुपये के लिए लगभग बीते एक साल में सबसे बढ़िया दिन आज शुक्रवार का रहा। शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rupee rises 45 paise to close at 79.24 against US dollar

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रुपये में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। रुपये के लिए आज का शुक्रवार का कारोबारी सत्र लगभग पिछले एक साल में सबसे बढ़िया साबित हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में भारी लिवाली और ग्रीनबैक में कमजोरी से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई, जिसके कारण शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की तेजी के साथ 79.24 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी घरेलू इकाई का समर्थन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंट्रा डे हाई और इंट्रा डे लो के हिलाब से कितना चढ़ा रुपया

    आपको बता दें कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा 79.55 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला था। सत्र के दौरान यह इंट्रा डे हाई 79.56 से इंट्रा डे लो 79.17 के बीच रहा। रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 79.24 पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद से 45 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले सत्र में रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.69 पर बंद हुआ था।

    शेयर बाजार में लगातार उछाल जारी

    शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 57,570.25 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 228.65 अंक या 1.35 प्रतिशत बढ़कर 17,158.25 पर बंद हुआ। छह मुद्राओं की एक बास्केट के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 प्रतिशत फिसलकर 106.13 पर आ गया।

    विदेशी निवेशक पूंजी बाजार में रहे शुद्ध खरीदार

    विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बन गए, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 1,637.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.28 प्रतिशत बढ़कर 109.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें